खबरों के दम पर आज कौन से शेयर रहेंगे फोकस, ऑटो और बैंकिंग शेयरों पर रखिए नजर
बाजार के लिहाज से आज सबसे महत्वपूर्ण खबर जीएसटी काउंसिल की बैठक को लेकर होगी. बैठक में लिए गए फैसलों का असर कुछ सेक्टर में पड़ सकता है.
जीएसटी काउंसिल की बैठक से भी ऑटो कंपनियों के लिए राहत की खबर आ सकती है (फोटो- जी बिजनेस).
जीएसटी काउंसिल की बैठक से भी ऑटो कंपनियों के लिए राहत की खबर आ सकती है (फोटो- जी बिजनेस).
शेयर बाजार के लिहाज से शुक्रवार को सबसे महत्वपूर्ण खबर जीएसटी काउंसिल की बैठक को लेकर होगी. बैठक में लिए गए फैसलों का असर कुछ सेक्टर में पड़ सकता है. इसके अलावा नकदी की समस्या पर बैंकों के अधिकारी आज प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं. इसलिए बैंकिंग से जुड़े शेयर भी आज फोकस में रहेंगे. इसके साथ ही इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में मणप्पुरम फाइसें पर जो केस चल रहा है, उस पर मणप्पुरम को जवाब देना है. इस मामले में भी आज बड़ी खबर आ सकती है. आज ऑटो कंपनियां भी फोकस में हैं क्योंकि ऑटो कंपनियों के साथ आज नीति आयोग की बैठक है. इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की बैठक से भी ऑटो कंपनियों के लिए राहत की खबर आ सकती है.
#NewsImpact | जानिए खबरों के दम पर आज कौन से शेयर रहेंगे फोकस..
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2019
@AnilSinghviZEE @poojat_0211 @devganrajat9 #YogaAtYourDesk #InternationalDayofYoga #YogaDay2019 pic.twitter.com/l1BXFtu8cN
अगर शेयरों की बात करें आज विप्रो पर नजर रहेगी. इसके बॉयबैक की आज रिकॉर्ड तारीख है. कंपनी 325 रुपये प्रति शेयर पर बॉयबैक कर रही है और इस पर कुल 10500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. अगर आज आपके खाते में ये शेयर हैं, तभी आप बॉयबैक में टेंडर कर पाएंगे. इसके अलावा जेट एयरवेज पर भी नजर रहेगी. सभी इंतजार कर रहे थे कि एनसीएलटी में क्या निकल कर आएगा. एनसीएलटी ने एसबीआई की याचिका पर जेट के खिलाफ दिवालिया याचिका स्वीकार कर ली है. अब आईआरपी को 3 महीने में प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया जाएगा. जेट एयरवेज की वजह से ही सरकारी बैंकों में खासतौर से एसबीआई भी फोकस में रहेगा.
मारुति सुजुकी के शेयर कल जोरदार फोकस में थे. अब कंपनी ने डिजायर के दामों में 3000 रुपये से 13000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं. कंपनी का कहना है कि सुरक्षा मानकों में बदलाव के चलते कीमतों में ये बढ़ोतरी की गई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गेल ने 1:1 के बोनस शेयर के लिए 10 जुलाई की रिकॉर्ड डेट तय की है. इसके अलावा सास्केन टेक ने अपने बॉयबैक के भाव को 850 रुपये से घटाकर 825 रुपये कर दिया है. मैक्लॉयड रसेल ने दूसरी बार अपने मार्च तिमाही के नतीजे टाल दिए हैं. अब कंपनी कह रही है कि 28 जून को नतीजे आएंगे. इसके अलावा सद्भाव इंजीनियरिंग फोकस में है, जिसमें एचडीएफसी एमएफ ने 2.01 प्रतिशत हिस्सा खरीदा है.
10:46 AM IST