Stock in News: कमाई के लिए इन शेयरों में लगाएं दांव, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. चीन-अमेरिका में तनाव के बीच अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. Dow Jones 400 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज Stock Market में एक्शन देखने को मिलेगा.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. चीन-अमेरिका में तनाव के बीच अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. Dow Jones 400 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. Nasdaq में हल्की गिरावट रही और यह सपाट बंद हुआ. SGX निफ्टी करीब 35 अंकों की बढ़त के साथ 17350 के ऊपर है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज Stock Market में एक्शन देखने को मिलेगा. ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट जरूर देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
किन कंपनियों के नतीजे जारी
Voltas- कंपनी के नतीजे थोड़े कमजोर आए हैं. मार्जिन में भी गिरावट आई है. आय 55 फीसदी बढ़कर 2768 करोड़ रुपए हई. मुनाफा 10 फीसदी गिरकर 109.6 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 7.6 फीसदी से घटकर 6.4 फीसदी पर आ गया.
दीपक नाइट्राइज- अनुमान से नतीजे थोड़े कमजोर रहे. मार्जिन 30 फीसदी से घटकर 17 फीसदी पर आ गया. हालांकि आय 35 फीसदी बढ़ी जबकि मुनाफे में 22 फीसदी की गिरावट आई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीमेंस- नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. आय 50 फीसदी बढ़कर 3914.8 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 81.9 फीसदी बढ़कर 293.7 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 8.6 फीसदी से चढ़कर 9.7 फीसदी रहा.
बॉश- जून तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. आय 45 फीसदी बढ़कर 3544 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 28.5 फीसदी उछलकर 334 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मार्जिन 12.6 फीसदी से बढ़कर 12.7 फीसदी हो गया.
Indus Tower- नतीजे अनुमान से थोड़े कमजोर रहे. आय 3.1 फीसदी घटकर आई है. मार्जिन 57.2 फीसदी घटकर 33.7 फीसदी रहा. मुनाफा 73.9 फीसदी घटकर 1828 करोड़ रुपये रहा.
थर्मेक्स- कंपनी के नतीजे बढ़िया आये हैं. आय 57 फीसदी बढ़कर 1654.5 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 39 फीसदी उछलकर 59 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 6 फीसदी से घटकर 5.8 फीसदी रहा.
MOIL- कंपनी के नतीजे बेहतर आए हैं. आय 28 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 66 फीसदी चढ़कर 102.8 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन में भी सुधार दिखा है. मार्जिन 28.6 फीसदी से बढ़कर 39.4 फीसदी रहा.
आज के अहम ट्रिगर्स
बुधवार को आदित्य बिड़ला कैपिटल, बिड़लासॉफ्ट, चंबल फर्टिलाइजर्स, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, गोदरेज कंज्यूमर, इंडिगो, ल्यूपिन, PI इंडस्ट्रीज के नतीजे आज जारी होंगे.
RBI MPC बैठक- आज से RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक शुरू होगी.
इसके अलावा, ओपेक+ की बैठक भी आज शुरू होगी.
एक्स-डिविडेंड
Marturi Suzuki का फाइनल डिविडेंड 60 रुपये का और कोफोर्ज अंतरिम डिविडेंड 13 रुपये का.
✨Maruti Suzuki India, Aditya Birla Capital और Birlasoft समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 3, 2022
आज किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही नतीजें?📊
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🟪 बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में..@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/Xhoajd8ugn
इन खबरों पर रखें नजर
ONGC, MRPL, Chennai Petroleum- पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स को 17,000 रुपए से बढ़ाकर 17,750 रुपए प्रति टन किया. डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को कम किया गया. डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 11 रुपये से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर किया.
Aurobindo Pharma- आंध्रा प्लांट को US FDA से 3 आपत्तियां मिली है.
Jubilant Pharmova- रुड़की प्लांट में USFDA का ऑडिट पूरा हुआ और 6 आपत्तियां मिली हैं.
M&M Finance- जुलाई में कलेक्शन एफिशिएंसी 97 फीसदी आई है. जुलाई में डिस्बर्समेंट 63% बढ़कर 3912 करोड़ रुपये रहा.
eClerx Services- 9 अगस्त को बोर्ड बोनस शेयर पर विचार करने वाला है.
ITC- कंपनी लाइफस्टाइल बिजनेस से बाहर हुई. स्टैटेजिक रिव्यू की वजह से लाइफस्टाइल से बाहर हुई.
08:20 AM IST