Stocks in News: खबरों के लिहाज से दौड़ लगा सकते हैं ये शेयर, इंट्राडे में कमाई के लिए देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक एक दिन में मोटा पैसा लगाकर दमदार कमाई कर सकता है. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
Gateway Distriparks के शेयर पर नजर बनी रहेगी. आज ये शेयर रीलिस्ट होने वाला है.
BEML, SBI Life, Sundaram Clayton, Hudco डिविडेंड पर बोर्ड बैठक करने वाली हैं.
Jet Airways के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. बोली जीतने वाले कंसोर्शियम की NCLT में सुनवाई होने वाली है.
IOC, HPCL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी बढ़ी है.
Equitas Holdings, Equitas Small Finance Bank के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. इक्विटास होल्डिंग्स- इक्विटास SFB के विलय को मंजूरी मिल गई है.
Tata Power, NTPC के शेयर पर नजर रहेगी. दिल्ली में बिजली की मांग ज्यादा रहने का अनुमान है.
⚡️🎬 Gateway Distriparks, Jet Airways, Tata Power समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 22, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@VarunDubey85 | @Neha_1007 | #StockMarket pic.twitter.com/JvEWqiKrV8
Spicejet के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. चीन के हादसे के बाद सर्विलांस पर बोइंग 737 जहाज.
Zomato के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 10 मिनट में फूड डिलीवरी के लिए इंस्टेंट सर्विस. जोमैटो इंस्टैंट के नाम से खुलेगा नया बिजनेस.
GR Infra के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 907 करोड़ रुपए के एनएचएआई प्रोजेक्ट के लिए एल1 बिडर घोषित कर दिया गया है.
Sintex Ind के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज से इस शेयर में ट्रेडिंग बंद हो जाएगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:18 AM IST