Stocks in News: GAIL, Zomato, Britannia समेत आज इन शेयरों पर रहेगी नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट कुशल गुप्ता नवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में खरीदारी करने से पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेनी जरूरी है. खबरों वाले शेयर वो होते हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. शेयर बाजार (Share Market) एक ऐसी जगह है, जहां एक दिन में मोटी कमाई की जा सकती है. हालांकि इसके लिए अच्छे और सॉलिड शेयरों की तलाश करना बहुत जरूरी है. खबरों वाले शेयरों की वजह से बाजार में एक्शन देखने को मिलता है और खबरों की वजह से शेयरों में उतार-चढ़ाव होता है. अगर आप भी शेयर बाजार में दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि आज बाजार में किन शेयरों में ज्यादा फोकस रहने वाला है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट कुशल गुप्ता नवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GAIL के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड की बैठक है.
BEML, BPCL जैसे शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. एडवांस स्टेज में विनिवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है.
LIC IPO के भी जल्द आने की उम्मीद है तो ऐसे में बाजार में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Britannia के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. LIC ने 1.20 लाख शेयर 9 मार्च को खरीदे हैं.
SCI के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. LIC ने 9.35 लाख शेयर 9.-12 मार्च के बीच बेचे थे.
⚡️📊GAIL, Reliance Infra, Zomato, Britannia समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 11, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..#ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/3ILYCxtlS1@KushalGupta44 | @Neha_1007 | #StockMarket pic.twitter.com/TAznUwHvf3
BEL, Zen Tech के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. सरकार ने ड्रोन PLI स्कीम के लिए आवेदन मांगे हैं.
IGL के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. PNGRB से यूपी गैस नेटवर्क बनाने के लिए LOl मिल गया है.
Zomato के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. Blinkit में अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी कंपनी.
Reliance Infra के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी को डीएमआरसी ने 6368 करोड़ रुपए लौटाए हैं.
Coforge Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. प्रोमोटर Hutst BV ने 30 लाख शेयर बेचे हैं.
08:02 AM IST