Stocks in News: Liberty shoes, Ujjivan SFB समेत इन शेयरों में खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन, कमाई के लिए लगाएं दांव
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजारों में हल्का रिबाउंड आया है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजारों में हल्का रिबाउंड आया है. Dow Jones निचले स्तर से 250 अंकों की रिकवरी के बाद 30 अंक ऊपर बंद हुआ. नैस्डैक करीब 90 अंक चढ़ा. SGX निफ्टी 18 हजार के पास सपाट है. डाओ फ्यूचर्स सुस्त है. निक्केई करीब 50 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Tamilnad Mercantile Bank- तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की लिस्टिंग आज.
Harsha Engineers International- हर्षा इंजीनियरिंग का IPO पहले दिन 3 गुना तक भरा.
खबरों वाले शेयर
TRENDING NOW
Ujjivan SFB- बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइस पर विचार किया जाएगा.
Tata Steel, JSW Steel- स्पेशियलिटी स्टील के लिए PLI आवेदन का आखिरी दिन है.
Liberty Shoes- बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा.
📊 आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 15, 2022
✨हर्षा इंजीनियर्स IPO पहले दिन कितना भरा?
आज #TamilnadMercantileBank की लिस्टिंग...
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @ArmanNahar #HarshaEngineersIPO pic.twitter.com/3kxZnu6W9H
आज एक्स डेट-
BEL, BHEL, IGL, NALCO, Zee ENT
GR Infra- OFS के जरिए 57.05 लाख शेयर बेचेंगे. आज से 16 सितंबर तक OFS चलेगा. फ्लोर प्राइस 1260 रुपये प्रति शेयर है.
Veranda Learning Solutions- बोर्ड ने 77.89 लाख प्रेफरेंशियल शेयर को मंजूरी दी. 360 के भाव पर नॉन-प्रोमोटर्स को अलॉट करने की मंजूरी मिल रही है. इसी के साथ 20 लाख के कंवर्टिवल वारंट्स जारी करने की मंजूरी मिली.
AB Capital- अबूधाबी इन्वेस्टमेंट के निवेश को CCI की मंजूरी मिली.
Balaji Amines- ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट यूनिट IV का फेज 1 पूरा हुआ.
07:59 AM IST