Stocks in News: Britannia, BPCL और कोल इंडिया समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिखेगी हलचल
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट खराब मूड में हैं. SGX निफ्टी में करीब 180 अकों की गिरावट आई है. डाओ फ्यूचर्स में भी करीब 170 अंकों की भारी गिरावट है. शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अमेरिकी बाजार फिसले. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Harsha Enigneers IPO: आज लिस्टिंग होगी, इश्यू 74.7 गुना भरा था.
खबरों वाले शेयर
M&M- स्कॉर्पियो N की डिलीवरी आज से शुरू होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Britannia- रजनीत सिंह कोहली ED और CEO नियुक्त किए गए हैं. वरुण बेरी अब एक्जिक्यूटिव VC नियुक्त किए गए हैं.
BPCL- ब्राजिलियन ऑयल कंपनी पेट्रोलबास के साथ MoU साइन किया है.
📊Star Housing Finance, BRITANNIA, BPCL और COAL INDIA समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 26, 2022
आज किस कंपनी की होगी लिस्टिंग?✨
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में@Neha_1007 @ArmanNahar pic.twitter.com/KXwVXjS3xW
Coal India- BHEL, IOC और GAIL के साथ करार किया है. कोल से केमिकल प्रोडक्ट के लिए करार किया गया है.
Natco Pharma- कंपनी ने भारतीय बाजार में NATGEN प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इसका मार्केट साइज 2000 करोड़ रुपये से अधिक का है.
Embassy Office REIT- ब्लैकस्टोल, भारतीय REIT एम्बैसी में हिस्सा बेचेगा.
07:44 AM IST