Stocks in News: Bajaj Finserv और HDFC Life सहित इन शेयरों में तेजी के संकेत, मुनाफा कमाने का अच्छा मौका
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में तेजी बरकरार है. महंगाने के आंकड़े आने से पहले अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन बढ़त दिखी. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में तेजी बरकरार है. महंगाने के आंकड़े आने से पहले अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन बढ़त दिखी. Dow Jones में 230 अंक बढ़ा तो नैस्डैक 150 अंक मजबूत हुआ. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
डिविडेंड पर बोर्ड बैठक
Aegis Logistics, Bajaj Holding और Maha Scooters की डिविडेंड पर बोर्ड बैठक होगी.
खबरों वाले शेयर
JP इंफ्राटेक- कंपनी के रेजोल्यूशन प्लान पर NCLT में सुनवाई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Bajaj Finserv- स्टॉक स्पिलिट और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड-डेट
Care Ltd- 10 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की एक्स-डेट
📊 Jaypee Infratech, Bajaj Finserv और HDFC Life समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 13, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में@AshishZBiz @ArmanNahar pic.twitter.com/MD138TdCrP
HDFC Life- 564.1 -578.55 रुपये प्रति शेयर पर ब्लॉक डील संभव है. Abrdn Plc ब्लॉक डील से 2% हिस्सा बेच सकता है. 4.3 करोड़ शेयर बेचेगी, 31.3 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
Ujjivan SFB- कल शाम QIP लॉन्च किया है. 21.93 प्रति शेयर फ्लोर प्राइस है.
Dixon Tech- Padget Electronics का 53.28 करोड़ रुपये डिस्बर्समेंट मंजूरी मिली. MeitY से डिस्बर्समेंट को मंजूरी मिली.
Vedanta- Serentica Renewable 3 राज्य में पावर प्लांट लगाएगी.
Uttam Sugar- हिस्सेदारी 0.76 फीसदी से घटकर 0.36 फीसदी हुई
Ujjivan- Duro इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज ने 8.55 लाख शेयर खरीदे.
07:59 AM IST