Stocks to buy: हसीन पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए भसीन के 3 दमदार शेयर, निवेश पर मिलेगा बढ़िया मुनाफा
Stock to Buy: संजीव भसीन ने सबसे पहले Lupin खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि लूपिन हालंकि अंडर परफॉर्म कर रहा है, लेकिन उसका वैल्योशन और न्यू जनरिक लॉन्च है, वो काफी अच्छा कर रहे हैं.
Stocks to Buy: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. इन स्टॉक्स में निवेश के साथ आपको दमदार रिटर्न मिल सकता है. आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ, जहां Sensex करीब 400 अंक चढ़ा, Nifty 17300 के पार और Hero Moto बना टॉप लूजर. इसी बीच जानते हैं मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने ज़ी बिजनेस के पैनल पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में किन 3 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है.
संजीव भसीन ने सबसे पहले Lupin शेयर खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि लूपिन हालंकि अंडर परफॉर्म कर रहा है, लेकिन उसका वैल्योशन और न्यू जनरिक लॉन्च है, वो काफी अच्छा कर रहे हैं. इनके पास अपनी प्राइसिंग भी है और जनरिक का न्यू मॉडल, जो डिजिटल काफी अच्छा कर रहा है.
⚡️💸जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज किन 3 स्टॉक्स में दी निवेश की सलाह?#ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/3ILYCxtlS1@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities pic.twitter.com/Q5nMHJozls
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 29, 2022
AB कैपिटल के लिए संजीव भसीने ने कहा कि, 'AB Capital बेस्ट प्लेयर है, जो कहीं न कहीं AI इंश्योरेंस, AIF और AMC का पार्ट है, जिसके प्राइस काफी अट्रेक्टिव हैं. ये अपने आप में बढ़ोतरी कर रहा है. इन तीन धमाकेदार स्टॉक्स को संजीव भसीन ने खरीदने की सलाह दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lupin
Price 757.50
Target 800
Stop loss 735
Zee Ent
Price 287.60
Target 299/300
Stop loss 280
AB Capital
Price 107.60
Target 112.5/113
Stop loss 103
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:12 PM IST