बाजार में दिवाली: 10 साल की सबसे बड़ी तेजी, Sensex 1921, निफ्टी 570 अंक चढ़कर बंद
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1921.15 प्वाइंट चढ़कर 38014.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 569.40 अंकों की तेजी के साथ 11274 पर बंद होने में कामयाब रहा.
कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के बाद शेयर बाजार में जान लौट आई है.
कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के बाद शेयर बाजार में जान लौट आई है.
शुक्रवार का दिन भारतीय शेयर बाजारों के लिए 10 साल में सबसे बड़ा दिन साबित हुआ. पिछले कई सेशन में आई गिरावट को वापस पूरा कर लिया गया. बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 2200 अंक तक चढ़ गया. वहीं, निफ्टी में भी 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. निफ्टी में भी 650 अंकों की तेजी आई. निफ्टी की यह 10 साल का सबसे बड़ी एक दिनी तेजी है.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1921.15 प्वाइंट चढ़कर 38014.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 569.40 अंकों की तेजी के साथ 11274 पर बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स ने शुक्रवार को 38,378.02 का हाई बनाया. वहीं, निफ्टी ने 11381.90 का हाई बनाया. बैंक निफ्टी में भी आज सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली. इंट्रा-डे में बैंक निफ्टी 29,000 के पार चला गया है.
शेयरों में भारी उछाल के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 5,50,625.11 करोड़ रुपए बढ़कर 1,44,19,378.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के बाद शेयर बाजार में जान लौट आई है. वित्त मंत्री के ऐलान से बाजार खुश हुआ. सेंसेक्स में करीब 2200 अंक की तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी भी 650 अंक से ज्यादा तेजी के साथ 11350 के पार निकल गया.
क्यों आई है तेजी
दरअसल, कॉरपोरेट के लिए टैक्स छूट और मैट खत्म होने से कंपनियों के मुनाफे पर बड़ा असर होगा. इसीलिए शेयर बाजार में तेजी आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सेंसेक्स, निफ्टी में यह तेजी बनी रह सकती है.
वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ज़ी बिज़नेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया इकोनॉमी के लिए कितना बड़ा बूस्टर है कॉरपोरेट इंडिया को पैकेज, देखिए यहां
कॉर्पोरेट इंडिया और देश की इकोनॉमी के लिए कितना बड़ा बूस्टर है FM का ऐलान जानिए वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल से#CorporateTax @AnilSinghviZEE @AnilAgarwal_Ved pic.twitter.com/mdpapCyF58
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
वहीं, निफ्टी करीब 500 अंक की बढ़त के साथ 11200 के ऊपर नजर आ रहा है. निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
बाजार की तेजी और कॉरपोरेट इंडिया को राहत पर HDFC के वाइस चेयरमैन और एमडी केकी मिस्त्री की राय यहां जानिए
FM के ऐलानों का कॉर्पोरेट इंडिया पर क्या असर रहेगा समझिए HDFC के VC & MD केकी मिस्त्री से..#CorporateTax #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/J6ADDTSJsZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
कहां आई है तेजी
बैंकिंग, ऑटो समेत लगभग सभी सेक्टर्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी में भी 1700 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 28 हजार के पार कारोबार कर रहा है.
बाजार के लिए FM के बड़े ऐलानों पर बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर LLP के को-फाउंडर & पार्टनर बसंत माहेश्वरी की राय.
बाजार के लिए FM के बड़े ऐलानों पर जानिए क्या है बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर LLP के को-फाउंडर & पार्टनर बसंत माहेश्वरी की राय..#NirmalaSitharaman @AnilSinghviZEE @BMTheEquityDesk pic.twitter.com/QUk3fAM8D7
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
रुपये में एक दिन सबसे बड़ी तेजी
वित्त मंत्री के ऐलानों के बाद बाजार में तेजी के साथ रुपये में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे ऊपर 70.89 पर पहुंचा.
03:56 PM IST