शेयर बाजार में रहेगा जोरदार उछाल, निफ्टी जा सकता है 12500 के पार
stock market: एक माह में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 8 प्रतिशत की तेजी और एक साल में क्षेत्र के अन्य बाजारों की तुलना में अपनी कमजोर हुई स्थिति को 65 प्रतिशत ठीक कर लिया है.
फाइल फोटो
फाइल फोटो
वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैश ने भारतीय शेयर बाजारों में चुनाव पूर्व तेजी की उम्मीद जताई है और उसको उम्मीद है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अगले 12 महीनों में 12,500 अंक के स्तर पर पहुंच सकता है. चुनाव के बाद स्थिर सरकार बनने की संभावना के बीच गोल्डमैन सैश ने यह बात कही है. गोल्डमैन सैश ने सितंबर महीने में भारत के वृहत आर्थिक परिदृश्य, कंपनियों के लाभ की स्थिति, शेयरों के दाम ऊंचे होने तथा राजनीतिक जोखिम के आकलानों के आधार पर भारत में निवेश को उसके तत्कालीन स्तर पर बनाए रखने की सिफारिश की थी.
कंपनी ने शेयरों में तेजी को देखते हुए कहा है कि भारत में निवेश के जोखिम और लाभ का अनुपात एक बार फिर अनुकूल दिखने लगा है. उस संदर्भ में उसने एक माह में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 8 प्रतिशत की तेजी और एक साल में क्षेत्र के अन्य बाजारों की तुलना में अपनी कमजोर हुई स्थिति को 65 प्रतिशत ठीक कर लिया है. उसका कहना है कि भारत के संसदीय चुनाव नीतिगत विकल्पों और संरचनात्मक सुधारों की दृष्टि से ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रहते हैं.
गोल्डमैन सैश ने एक शोध रिपोर्ट में कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनियों के बेहतर वित्तीय प्रदर्शन तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश में तेजी को देखते हुए हम बाजार अच्छा रहने की उम्मीद कर रहे हैं. घरेलू शेयर बाजारों में पिछले महीने के मुकाबले चुनाव पूर्व अच्छी तेजी देखी जा रही है. इसका प्रमुख कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली में तेजी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय शेयर बाजारों में तेजी चौतरफा है. यह तेजी छोटी एवं मझोली कंपनियों के शेयरों तथा मूल्यवान शेयरों की अगुवाई में है. सेंसेक्स फिलहाल 38,168.42 तथा एनएसई निफ्टी 11,400 के स्तर पर है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
09:14 PM IST