US-ईरान की टेंशन में भी Stock market में हैं मौके, जानें किसी सेक्टर में निवेश करने से होगा मुनाफा
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर भारत के बाजार पर भी देखने को मिला. शुक्रवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली.
शुक्रवार को Sensex 162.03 अंकों की गिरावट के साथ 41,464.61 पर और निफ्टी 55.55 अंकों की गिरावट के साथ 12,226.65 पर बंद हुआ.
शुक्रवार को Sensex 162.03 अंकों की गिरावट के साथ 41,464.61 पर और निफ्टी 55.55 अंकों की गिरावट के साथ 12,226.65 पर बंद हुआ.
Stock market: शेयर बाजारों (Stock Markets) में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 162.03 अंकों की गिरावट के साथ 41,464.61 पर और निफ्टी (Nifty) 55.55 अंकों की गिरावट के साथ 12,226.65 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.87 अंकों की मामूली तेजी के साथ 41,634.51 पर खुला और 162.03 अंकों या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 41,464.61 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,636.18 के ऊपरी स्तर और 41,348.68 के निचले स्तर को छुआ.
लेकिन, अब सोमवार का बाजार कैसा होगा? किन शेयरों में एक्शन दिखेगा और सोमवार के लिए क्या है ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की शेयर बाजार पर स्ट्रैटजी.
अनिल सिंघवी की बाजार पर सोमवार के लिए स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
- कच्चे तेल में उबाल से बाजार फिसले
- आखिरी आधे घंटे में दिखी अच्छी रिकवरी
- अमेरिकी बाजारों में गिरावट से कमजोरी बढ़ सकती है
- निफ्टी: 12200 अहम सपोर्ट लेवल
- निफ्टी बैंक: 32200 अहम सपोर्ट लेवल
- निफ्टी: 12300 के ऊपर तेजी आएगी
- निफ्टी बैंक: 32300 के ऊपर तेजी आएगी
मार्केट एक्शन-
अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ते तनाव की चिंता से बाजार में आज भी गिरावट
US-ईरान टेंशन से दबाव
Oil-related stocks losers
HPCL
BPCL
ASIAN PAINTS
Kansai Nerolac
सरकारी बैंकों में गिरावट
PSU banks losers
bank of baroda
canara bank
pnb
sbi
बाजार में आज दिनभर कहां रहा एक्शन और कल कहां बनेंगे पैसे? देखिए बाजार अगले हफ्ते में @AnilSinghvi_ के साथ। https://t.co/MB73IC0cZX
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2020
मेटल शेयरों की चमक फीकी
Metal losers
hindalco
nmdc
jsw steel
sail
रिवर्स गियर में ऑटो
Auto losers
eicher motors
bajaj auto
tvs motors
tata motors
रुपए में कमजोरी से फायदा
IT gainers (rupee falls more than 40 paise)
niit tech
hcl tech
tcs
infosys
फार्मा शेयरों की सेहत सुधरी
pharma gainers
sun pharma
fdc
torrent pharma
biocon
अमेरिका और ईरान के बीच टेंशन बढ़ी
- US के एयरस्ट्राइक में ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत
- बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिका ने ड्रोन से हमला किया
- अमेरिका के हमले में 7 लोगों के मारे जाने की खबर
- अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आदेश पर हुआ हमला
- ईरान ने अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का बदला लेने की धमकी दी
कासिम सुलेमानी की अहमियत
- ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख थे
- सीरिया, इराक, अन्य देशों में सैन्य कार्रवाई में अहम भूमिका
- इराक में ISIS को हराने में सैन्य बलों को बड़ी मदद की थी
- अमेरिकी सिपाहियों पर हमलों की साजिश के आरोप
- 20 सालों से इजरायल, अरब, पश्चिमी देशों के निशाने पर थे
- जुलाई 2018 में ट्रंप की धमकी का मुंहतोड़ जवाब दिया था
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंध
- ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम, क्रूड एक्सपोर्ट पर रोक
- ईरान पर आर्थिक, ट्रेड, साइंटिफिक और सैन्य प्रतिबंध
- हवाई जहाज, रिपेयर से जुड़े इक्विपमेंट बेचने पर रोक
- ईरानी बैंकों को अमेरिकी वित्तीय संस्थानों से कारोबार पर रोक
- करीब 1000 व्यक्तियों और कंपनियों पर भी प्रतिबंध
मालामाल वीकली
RIIL
- इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी
- मुंबई में BPCL के लिए पाइपलाइन बनाई
- कंस्ट्रक्शन मशीनरी किराए पर देने का काम
RIIL: क्यों आएगी तेजी
- मुंबई और नवी मुंबई में बड़ा लैंड बैंक
- 4 हजार एकड़ का SEZ
- बजट में SEZ डेवलपमेंट पर बड़ी घोषणा संभव
-SEZ की 25% जमीन हाउसिंग, इंफ्रा में इस्तेमाल की छूट संभव
- 25% जमीन पर तीन गुना FSI देगी सरकार
- मामूली कन्वर्जन फीस देकर होगा SEZ की जमीन का इस्तेमाल
- कन्वर्जन के बाद भी मिलती रहेगी टैक्स छूट
RIIL: खरीदारी का मौका?
- मार्केट कैप सिर्फ 400 करोड़ रुपये
- 2000 करोड़ रुपये के लैंड बैंक डेवलपमेंट की अर्जी दाखिल करेंगे
- कोई कर्ज नहीं, पाइपलाइन से 7 करोड़ रुपये की निश्चित आय
- 400 करोड़ रुपये का मार्केट कैप, 300 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट
- प्रोमोटर रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45.43% हिस्सेदारी
- 224 रुपये की बुक वैल्यू, 48% का डिविडेंड पेआउट रेश्यो
09:07 PM IST