कमाई वाला शेयर, एक महीने में मिलेगा बंपर रिटर्न, एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदने की सलाह
क्रॉम्पटन कंज्यूमर का वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में मुनाफा बढ़कर 122 करोड़ रुपये रहा था.
क्रॉम्पटन कंज्यूमर का स्टॉक इस समय अच्छी बढ़त लिए हुए है. मार्केट में यह पिछले 6 महीनों से लगातार तेजी बनाए हुए है.
क्रॉम्पटन कंज्यूमर का स्टॉक इस समय अच्छी बढ़त लिए हुए है. मार्केट में यह पिछले 6 महीनों से लगातार तेजी बनाए हुए है.
इस समय स्टॉक मार्केट में क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर (Crompton Greaves Consumer) का शेयर अच्छी गति पकड़े हुए है. पिछले हफ्ते 12 फरवरी को यह स्टॉक 283 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, ठीक 5 दिन बाद यह 292 पर जा पहुंचा. इससे पहले 13 जनवरी को यह स्टॉक 240 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों को इस स्टॉक की खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो अगले एक महीने के भीतर यह स्टॉक 330 रुपये के स्तर पर जा सकता है.
क्रॉम्पटन (Crompton Consumer) बिजली उपकरण जैसे- पंखे, लाइट, पानी के पम्प, होम अप्लायंस (Home Appliances) बनाने वाली बड़ी कंपनी है. पंखों के मामले में तो यह कंपनी टॉप कंपनी है. यह तमाम गाड़ियों के लिए इंजन बनाने का भी काम करती है.
क्रॉम्पटन कंज्यूमर का स्टॉक इस समय अच्छी बढ़त लिए हुए है. मार्केट में यह पिछले 6 महीनों से लगातार तेजी बनाए हुए है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुनाफे में इजाफा
क्रॉम्पटन कंज्यूमर का वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में मुनाफा बढ़कर 122 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 104 करोड़ रुपये रहा था. नए साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1347 करोड़ रही थी.
#10KiKamaai में मार्केट एक्सपर्ट संदीप वागले ने आज क्यों दी क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर में खरीदारी की राय#ZBizBazaar@AnilSinghvi_ @SandeepWagle9 pic.twitter.com/yyxSPSqJs5
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 17, 2020
संदीप वागले की सलाह
मार्केट एक्सपर्ट संदीप वागले के मुताबिक, इस स्टॉक को खरीदने का यह सबसे अच्छा मौका है. अगले 4-5 हफ्ते में यह स्टॉक 330 से 335 रुपये के स्तर पर जा सकता है. स्टॉप लॉस 282 रुपये पर लगाकर चलें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
क्रॉम्पटन ग्रीव्स पर एक नजर-
- क्रॉम्पटन ग्रीव्स लाइटिंग और इलेक्ट्रिक्ल कंज्यूमर सेक्टर में काम करती है.
- इलेक्ट्रिक्ल कंज्यूमर में कंपनी के पंखे मार्केट में धूम मचाए हुए हैं.
- पंखा मार्केट में कंपनी की 25 प्रतिशत तक की पकड़ है.
- लाइटिंग की दुनिया में भी क्रॉम्पटन कंपनी का डंका बज रहा है.
- होम अप्लायंस में एयर कूलर, वाटर हीटर, गारमेंट्स केयर जैसे प्रोडक्टस हैं.
- पम्पस की दुनिया में भी कंपनी लीड बनाए हुए है.
- सोलर पंप, घरेलू पानी के पंप, सिंचाई के लिए पंप वगैरह के मार्केट में भी अच्छा कब्जा है.
05:58 PM IST