कोरोना वायरस की मार से मेटल और ऑटो सेक्टर हलकान, स्टील मार्केट में बड़ी गिरावट
व्यापार जगत में भी दो सेक्टर ऐसे हैं जिन पर इस वायरस का सबसे ज्यादा असर पड़ा है, वे हैं ऑटो और मेटर सेक्टर. मेटल सेक्टर बुरी तरह से चर्मरा गया है.
स्टील की कीमतें जहां बढ़नी चाहिए थीं, वहां इनमें रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं.
स्टील की कीमतें जहां बढ़नी चाहिए थीं, वहां इनमें रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं.
चीन में जानलेवा कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है. चीनी सरकार भी इसकी रोकथाम में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. चीनी नववर्ष के दौरान जब महामारी का प्रकोप फैलने लगा, तब इसके प्रभाव की गंभीरता के बारे में पता नहीं चला था, क्योंकि आमतौर पर उस समय ज्यादातर बिजनेस और कंपनियों का कारोबार बंद होता है.
चीन का त्योहारी सीजन खत्म हो चुका है तो कोरोना वायरस के असर का पता चल रहा है. चीन का कारोबार इस वायरस के असर से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
व्यापार जगत में भी दो सेक्टर ऐसे हैं जिन पर इस वायरस का सबसे ज्यादा असर पड़ा है, वे हैं ऑटो और मेटर सेक्टर. मेटल सेक्टर बुरी तरह से चर्मरा गया है. आलम ये है कि स्टील की कीमतें जहां बढ़नी चाहिए थीं, वहां इनमें रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कोरोना वायरस की मार, कौन से सेक्टर्स हुए बीमार!
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 24, 2020
देखें ये वीडियो #ZBizBazaar #coronavirus @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 pic.twitter.com/hCsNJpVW3Z
दिसंबर 2019, से इस साल फरवरी के पहले हफ्ते तक स्टील की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला था. स्टील के कच्चे माल आयरन कोर की कीमतों में भी काफी तेजी देखने को मिली थी.
आज की तारीख में घरेलू स्टील की कीमतों में 500 से लेकर 1200 रुपये प्रति टन की कमी दर्ज की गई है.
अभी और गिरावट
मार्केट एक्सपर्ट मान रहे हैं कि स्टील की कीमतों में अभी और गिरावट आएगी. इस समय टाटा स्टील का स्टॉक 415, जेएसडब्ल्यू स्टील का स्टॉक 259 और सेल का स्टॉक 39 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर ऑटो सेक्टर की बात करें तो इस सेक्टर पर भी कोरोना का असर सीधा-सीधा देखने को मिल रहा है. ऑटो कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.
05:32 PM IST