Stock Market में आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, जानें अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
घरेलू शेयर बाजार में कल बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब सात अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ था.
ग्लोबल बाजारों में कमजोरी आने पर और गिरावट संभव है. (जी बिजनेस)
ग्लोबल बाजारों में कमजोरी आने पर और गिरावट संभव है. (जी बिजनेस)
Bazaar Aaj or Kal: घरेलू शेयर बाजार में कल बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,697 पर, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब सात अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 62.45 अंकों यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 35,697.40 पर बंद हुआ, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 36,021.51 और निचला स्तर 35,261.92 रहा.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र 117.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,334.30 खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 10,545.10 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 10,334 रहा. हालांकि बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले 120.93 अंकों यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 13,433.14 पर, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 45.40 अंकों यानी 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,725.15 पर बंद हुआ.
बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
- अमेरिकी बाजारों से संकेत काफी अहम
- उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- बाजार को राहत पैकेज की उम्मीद
- बाजार में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर बाजार में आज किन सेक्टर्स में दिखा उछाल और कल कहां मिलेंगे आपको कमाई के मौके? जानने के लिए देखिए #BazaarAajAurKal @AnilSinghvi_ के साथ। https://t.co/MvKpzWhOTK
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 11, 2020
आज के बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
- निफ्टी के लिए 10300-10350 का अहम सपोर्ट
- निफ्टी के लिए 10700-10750 ऊपरी स्तर
- निफ्टी बैंक के लिए 25900-26000 सपोर्ट
- अमेरिकी बाजारों पर नजर रहेगी
- ग्लोबल बाजारों में कमजोरी आने पर और गिरावट संभव
- उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार रहेगा
- सेंट्रल बैंक के एक्शन के बाद वी-शेप रिकवरी संभव
08:36 AM IST