Stock Market Strategy: ग्लोबल मार्केट खराब मूड में, Nifty और Bank Nifty में कमाई के लिए जानिए अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
Stock Market Strategy: ग्लोबल मार्केट खराब मूड में हैं. FIIs निगेटिव हैं जबकि DIIs न्यूट्रल हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है.
Stock Market Strategy: सोमवार को ग्लोबल मार्केट निगेटिव हैं. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) निगेटिव हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) न्यूट्रल हैं. सेंटीमेंट्स Cautious है. हालांकि ट्रेंड पॉजिटिव है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. अनिल सिंघवी का कहना है कि ट्रेंड पॉजिटिव है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइए जानते हैं 26 सितंबर 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी का कमाई का मंत्र...
कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?
ग्लोबल: निगेटिव
FII: निगेटिव
DII: न्यूट्रल
F&O: पॉजिटिव
सेंटीमेंट: Cautious
ट्रेंड: पॉजिटिव
अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 26 सितंबर 2022 के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए 17150-17225 और 17025-17075 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 16925-16975 खरीदारी का मजबूत जोन
निफ्टी के लिए 17300-17350 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 17400-17450 प्रॉफिट बुकिंग का जोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक निफ्टी के लिए 39050-39125 और 38875-38925 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 38650-38750 खरीदारी का मजबूत जोन
बैंक निफ्टी के लिए 39700-39900 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 40200-40350 मुनाफावसूली का जोन
निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 17225, 17175, 17150, 17075, 17025, 16975, 16925
निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 17325, 17360, 17400, 17425, 17450, 17500
बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 39250, 39200, 39125, 39050, 38925, 38875, 38750, 38650
बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 39700, 39800, 39900, 40075, 40200, 40275
FIIs Index Long at 20% Vs 29%
PCR at 0.76 Vs 1.04
BankNifty PCR at 0.56 Vs 0.76
India VIX up by 9.5% at 20.59
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17000
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 38900
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17525
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 40100
नई पोजीशन-
Sell Nifty only if No Gap-down:
SL 17525 Tgt 17225, 17175, 17150, 17075, 17025, 16975, 16925
एग्रेसिव ट्रेडर्स निफ्टी 17075-17150 की रेंज में खरीदें-
Strict SL 16925 Tgt 17225, 17300, 17325, 17360, 17400, 17450
नई पोजीशन-
Sell BankNifty only if No Gap-down:
SL 40100 Tgt 39250, 39200, 39125, 39050, 38925, 38875, 38750, 38650
बैंक निफ्टी 38650-38750 की रेंज में खरीदें-
SL 38500 Tgt 38875, 38925, 39050, 39125, 39200, 39250, 39400, 39550
08:40 AM IST