Stock Market Strategy: निफ्टी-बैंक निफ्टी में इन लेवल पर होगा मुनाफा, ये है अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
Stock Market Strategy: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में दमदार स्ट्रैटेजी बताई है और निवेशकों को लेवल दिए है.
Stock Market Strategy: ग्लोबल मार्केट के संकेत निगेटिव हैं. अब समझदारी से रणनीति बनानी है. बाजार की बड़ी गिरावट के बाद स्ट्रैटेजी बदलने की जरूरत है. दो तरीकों से स्ट्रैटेजी बदलनी है. ग्लोबल बाजारों से संकेत निगेटिव देखने को मिल रहे हैं. विदेशी निवेशकों के सेंटीमेंट्स पॉजिटिव दिखाई दे रहे हैं. वहीं, घरेलू निवेशक अब भी बाजार में बने हुए हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी शेयर की है. अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार का ट्रेंड न्यूट्रल है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइये जानते हैं 19 जुलाई 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी का कमाई का मंत्र...
कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?
ग्लोबल: निगेटिव
FII: पॉजिटव
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
सेंटीमेंट: पॉजिटिव
ट्रेंड: न्यूट्रल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 19 जुलाई 2022 के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए 16150-16225 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 15975-16075 खरीदारी का मजबूत जोन
निफ्टी के लिए 16275-16300 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 16350-16450 मुनाफावसूली का जोन
बैंक निफ्टी के लिए 35025-35125 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 34675-34825 खरीदारी का मजबूत जोन
बैंक निफ्टी के लिए 35425-35550 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 35625-35825 मुनाफावसूली का जोन
निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 16225, 16150, 16075, 16050, 16025, 15975
निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 16275, 16300, 16350, 16425, 16450, 16525
बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 35250, 35125, 35025, 34925, 34825, 34750, 34675
बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 35425, 35475, 35550, 35625, 35750, 35825, 35950
- FIIs लॉन्ग पोजीशन 17% से बढ़कर 18%
- निफ्टी PCR 1.21 से बढ़कर 1.36
- निफ्टी बैंक PCR 0.86 से बढ़कर 1.36
- इंडिया VIX 2.5% गिरकर 17.16 पर
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए
- निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 16125 और क्लोजिंग SL 15925
- बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 35000 और क्लोजिंग SL 34650
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए
- निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 16300
- बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 35550
नई पोजीशन- निफ्टी
- 16060-16150 रेंज में खरीदें, SL 15925 Tgt 16175, 16220, 16275, 16300, 16350, 16425
- एग्रेसिव ट्रेडर्स निफ्टी 16275-16350 रेंज में बेचें, सख्त SL 16450 Tgt 16225, 16200, 16150, 16075, 16050, 16025, 15975
09:41 AM IST