Stock Market Strategy: ग्लोबल न्यूट्रल, बैंक निफ्टी और निफ्टी में कमाई लिए जानिए अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
Stock Market Strategy: ग्लोबल मार्केट न्यूट्रल हैं. फॉरेन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (FIIs) पॉजिटिव हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (DIIs) निगेटिव हैं. सेंटीमेंट्स पॉजिटिव है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है.
Stock Market Strategy: ग्लोबल मार्केट न्यूट्रल हैं. फॉरेन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (FIIs) पॉजिटिव हैं जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (DIIs) निगेटिव हैं. सेंटीमेंट्स पॉजिटिव है. ऐसे में आज खास स्टैटेजी बनाकर ट्रेड करने की जरूरत है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी साझा की है. अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइए जानते हैं 12 अगस्त 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी का कमाई का मंत्र...
कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?
ग्लोबल: न्यूट्रल
FII: पॉजिटिव
DII: निगेटिव
F&O: न्यूट्रल
सेंटीमेंट: पॉजिटिव
ट्रेंड: पॉजिटिव
अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 12 अगस्त 2022 के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए 17525-17575 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 17450-17500 खरीदारी का मजबूत जोन
निफ्टी के लिए 17725-17775 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 17800-17850 प्रॉफिट बुकिंग का जोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक निफ्टी के लिए 38500-38650 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 38225-38300 खरीदारी का मजबूत जोन
बैंक निफ्टी के लिए 39025-39225 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 39300-39450 मुनाफावसूली का जोन
निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 17625, 17600, 17550, 17525, 17500, 17475, 17450
निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 17675, 17725, 17775, 17800, 17850, 17900
बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर 38825, 38750, 38650, 38500, 38400, 38300, 38225
बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 38925, 39025, 39225, 39300, 39450
FIIs इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 55% Vs 52%
PCR at 1.38 Vs 1.23, Profit booking expected at higher levels
India VIX 6% गिरकर 18.36 पर
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 17450 और क्लोजिंग SL 17500
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 38600 और क्लोजिंग SL 38200
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17725
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 39050
नई पोजीशन-
निफ्टी 17500-17550 की रेंज में खरीदें-
SL 17425 Tgt 17600, 17625, 17650, 17675, 17725
Aggressive Traders Buy Nifty if opens Gap-down:
Strict SL 17475 Tgt 17625, 17650, 17675, 17725, 17775, 17800, 17850
एग्रेसिव ट्रेडर्स Nifty 17725-17850 की रेंज में बेचें:
Strict SL 17900 Tgt 17675, 17650, 17625, 17600, 17550, 17525, 17500
नई पोजीशन
बैंक निफ्टी 38250-38500 की रेंज में खरीदें
SL 38150 Tgt 38650, 38750, 38825, 38875, 38925
Aggressive Traders Buy BankNifty if opens Gap-down:
Strict SL 38500 Tgt 38825, 38875, 38925, 39025, 39225, 39300, 39450
एग्रेसिव ट्रेडर्स Bank Nifty 39025-39300 की रेंज में बेचें
Strict SL 39500 Tgt 38925, 38875, 38825, 38750, 38650, 38500
08:37 AM IST