रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफा वसूली से सेंसेक्स लुढ़का, RIL की चमक बढ़ी
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली की बिकवाली निकलने से 135 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,038.58 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की (फोटो- पीटीआई).
मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,038.58 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की (फोटो- पीटीआई).
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली की बिकवाली निकलने से 135 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दिन के कारोबार में एक समय अब तक के सर्वोच्च स्तर 39,487.45 अंक पर पहुंच गया, लेकिन कारोबार की समाप्ति पर यह 135.36 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 39,140.28 अंक पर बंद हुआ.
वहीं एनएसई का निफ्टी भी 34.35 अंक यानी 0.29 प्रतिशत गिरकर 11,752.80 अंक पर बंद हुआ. सामान्य मॉनसून के अनुमान और कंपनियों के तिमाही परिणामों के सकारात्मक रहने की उम्मीद के बीच मंगलवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए थे. बुधवार को महावीर जयन्ती के अवसर पर बाजार बंद रहे.
एम्के वेल्थ मैनेजमेंट के शोध विभाग प्रमुख जोसेफ थॉमस ने बताया, 'आम चुनावों से पहले उल्लेखनीय गति पकड़ने के बाद मुनाफावसूली के लिए बाजार में ठहराव देखने को मिल सकता है.' बृहस्पतिवार को यस बैंक, वेदांता, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एलएंडटी, एसबीआई, एनटीपीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईटीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
वहीं तिमाही नतीजों के एलान से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बृहस्पतिवार को सबसे अधिक 2.79 प्रतिशत तक चढ़ गये. टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टीसीएस, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक और एचयूएल के शेयर 2.32 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए.
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,038.58 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 37.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो जापान, चीन और कोरिया के बाजारों में गिरावट देखी गयी. वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.50 डालर प्रति बैरल पर रहा. इसी बीच डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 69.55 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.
05:24 PM IST