शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 204 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,700 अंक के पार
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 203.81 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,716.95 अंक पर बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही. (फाइल फोटो)
बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही. (फाइल फोटो)
बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही. नवंबर के डेरिवेटिव निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग तथा अमेरिका- चीन के बीच व्यापार करार को लेकर उम्मीदें बढ़ने से सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 204 अंक चढ़ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर 10,700 अंक के पार निकल गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 203.81 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,716.95 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 43.25 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 10,728.85 अंक पर बंद हुआ.
विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक रुख तथा नवंबर के वायदा एवं विकल्प निपटान से पहले बेचे गये शेयरों को पूरा करने के लिये हुई शॉर्ट कवरिंग से बाजार में तेजी आई. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज हुई. टीसीएस और इन्फोसिस का शेयर पांच प्रतिशत तक चढ़ गया.
इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील के शेयर दो प्रतिशत तक लाभ में रहे. यस बैंक का शेयर दोनों एक्सचेंजों में करीब 12 प्रतिशत टूटा. मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने मंगलवार को बैंक की साख को घटाकर गैर निवेश श्रेणी का कर दिया है. अन्य कंपनियों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एलएंडटी, एसबीआई, कोल इंडिया और सनफार्मा चार प्रतिशत तक टूट गए.
TRENDING NOW
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 811.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 31.21 करोड़ रुपये की लिवाली की.
05:58 PM IST