SBI समेत इन दो सरकारी कंपनियों ने निवेशकों को दिया बड़ा झटका, मिनटों में डूब गए 20,000 करोड़ से ज्यादा
Stock Market: पहली तिमाही के कमजोर नतीजे से आज इनके शेयरों में बड़ी गिरावट आई. जिससे इसके निवेशकों को कुछ ही मिनटों के कारोबार में लगभग 20,000 करोड़ रुपये डूब गए.
जून तिमाही में कमजोर नतीजे से स्टॉक पर दिखा असर.
जून तिमाही में कमजोर नतीजे से स्टॉक पर दिखा असर.
Stock Market: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ-साथ सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल और बीपीसीएल के जून तिमाही के नतीजे जारी हो गए हैं. चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में जहां एसबीआई को नेट प्रॉफिट 7 फीसदी घटा. वहीं HPCL और BPCL को नुकसान उठाना पड़ा. पहली तिमाही के कमजोर नतीजे से आज इनके शेयरों में बड़ी गिरावट आई. जिससे इसके निवेशकों को कुछ ही मिनटों के कारोबार में लगभग 20,000 करोड़ रुपये डूब गए.
कैसे रहे नतीजे?
SBI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नेट प्रॉफिट 7% घटा. देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपये थी.
BPCL: आयल मार्केटिंग कंपनी BPCL को जून तिमाही में 6,290.80 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,192.58 करोड़ का मुनाफा हुआ था. इनपुट कास्ट बढ़ने से कंपनी को घाटा हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HPCL: एचपीसीएल को जून तिमाही में 10,197 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,795 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
कितने टूटे शेयर?
पहली तिमाही में कमजोर नतीजे से सोमवार (8 अगस्त 2022) को SBI का शेयर 3.13 फीसदी टूटकर 514 रुपये पर आ गया. वहीं HPLC के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. शेयर 6.22 फीसदी गिरकर 235.10 रुपये पर आ गया.
शुरुआती कारोबार में भारत पेट्रोलियम का स्टॉक 4.76 फीसदी लुढ़ककर 320.30 रुपये के निचले स्तर पर आ गया.
निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा डूबे
SBI, HPCL और BPCL शेयरों गिरावट से निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. कुछ ही मिनटों के कारोबार में उनकी दौलत 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गई.
एसबीआई स्टॉक्स में गिरावट से बैंक का मार्केट कैप 14.859.48 करोड़ रुपये घटकर 4,58,725 करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को शेयर 530.65 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव पर बैंक का मार्केट कैप 4,73,584.52 करोड़ रुपये था. BPCL के शेयर ने निवेशकों के 3,470 करोड़ रुपये डूबो दिए. शुक्रवार को शेयर 336.30 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं आज शेयर 4.75 फीसदी गिरकर 320.30 रुपये पर आ गया.
वहीं, HPCL का शेयर आज 6.22 फीसदी तक टूट गया. शेयर 235 रुपये के इंट्राडे लो लेवर पर आ गया. शुक्रवार को शेयर 250.70 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 35,563 करोड़ रुपये रहा. वहीं आज के निचले स्तर स्तर 235.10 रुपये पर मार्केट कैप 33,350 करोड़ रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को करीब 2,212 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
11:00 AM IST