ये Multibagger शेयर कराएगा अच्छी कमाई, जानिए एक्सपर्ट की सलाह
कोरोनावायरस के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव चल रहा है. लेकिन इसी के साथ शेयर मार्केट में आप भी पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो जाहिर है अच्छे रिटर्न पाने की भी उम्मीद रख रहे होंगे. एक ऐसा ही खास शेयर है, जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता हैं.
एक्सपर्ट का मानना है खराब मार्केट में भी ये स्टॉक काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
एक्सपर्ट का मानना है खराब मार्केट में भी ये स्टॉक काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
कोरोनावायरस के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव चल रहा है. लेकिन इसी के साथ शेयर मार्केट में आप भी पैसा लगाने का सोच रहे हैं तो जाहिर है अच्छे रिटर्न पाने की भी उम्मीद रख रहे होंगे. एक ऐसा ही खास शेयर है, जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता हैं. ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन ने आज आपके लिए 'मल्टीबैगर मिडकैप' (Multibagger Midcap) शेयर में पॉली मेडिक्योर (Poly Medicure Ltd) को चुना है. आइये जानते हैं क्यों लगाना चाहिए इस शेयर में पैसा...
पिछले कुछ सालों में Poly Medicure सबसे बेहतरीन मल्टीबैगर शेयर रहा है. कंपनी को 2018 में मिनिस्ट्री ऑफ कमेकिल एंड फर्टिलाइजर, डिपार्टमेंट ऑफ फार्माक्यूटिकल्स और सरकार की तरफ से बेस्ट मेडिकल डिवाइस कंपनी ऑफ ईयर अवार्ड मिला है. कंपनी इंडियन मार्केट में पिछले 6 साल से मेडिकल डिवाइस की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर है. देखा जाए तो मेडिकल डिवाइस के मार्केट में बहुत अच्छे लिस्टेड प्लेयर नहीं है. इस बीच ये कंपनी अपनी बेस्ट क्वॉलिटी के लिए फेमस है और मार्केट में अच्छा परफॉर्म कर रही है. पूरे भारत में कंपनी की 1 जयपुर, 3 फरीदाबाद और 1 हरिद्वार में कुल 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स
बेस्ट मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चर 2018 का अवॉर्ड मिला.
मेडिकल डिवाइसेज का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर.
कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत.
कंपनी की बिक्री में 15% की सलाना ग्रोथ.
TRENDING NOW
संदीप जैन की सलाह
एक्सपर्ट का मानना है खराब मार्केट में भी ये स्टॉक काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. फंडामेंटल्स में रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड (Return on capital employeed) लगभग 23% है. शेयर की रिटर्न ऑन इक्विटी (Return on equity) 18% के आसपास है. बिक्री में 15% की सलाना ग्रोथ देखी जा रही हैं. 3 साल का मुनाफा (प्रॉफिट) 11-12% CAGR से ग्रो कर रहा है. सबसे अच्छी बात है कि कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा है और साथ ही नेट प्रॉफिट मार्जिन भी करीब 11% तक का है.
शेयर पर खरिदी की सलाह
संदीप जैन के मुताबिक, इस स्टॉक पर भरोसा दिखाई देता है. आने वाले दिनों में ये शेयर अच्छी कमाई करा सकता है. मौजूदा प्राइस 297.90 रुपए पर खरीदारी करें और टारगेट प्राइस 430 रुपए के लेवल तक जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पॉली मेडिक्योर (Poly Medicure Ltd)
CMP- 297.90 रुपए
लक्ष्य- 430 रुपए
05:25 PM IST