Stock Market Outlook: अगले हफ्ते 18300 तक पहुंच सकता है निफ्टी, तिमाही नतीजों का दिखेगा असर
Stock Market Outlook: बीते हफ्ते सेंसेक्स में 58 अंकों की मामूल तेजी रही और यह 61054 के स्तर पर और निफ्टी 18069 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के लिए अगले हफ्ते का टारगेट 18300 का स्तर है.
Stock Market Outlook: बीते हफ्ते निफ्टी 18267 और बैंक निफ्टी 43739 के उच्च स्तर तक पहुंचा. विदेशी निवेशकों की वापसी हो चुकी है. FPI ने मई में अब तक 10850 करोड़ रुपए की खरीदी की. फॉरन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने कुल 5527 करोड़ रुपए शेयर बाजार में डाले. DII ने बिकवाली की और 2735 करोड़ रुपए की बिकवाली की. टेक्निकल आधार पर बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है.
निफ्टी का पहला टारगेट 18300 पर
IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि अगले हफ्ते निप्टी का पहला टारगेट 18300 का स्तर है और उसके बाद यह 18500 की तरफ मूव करेगा. गिरावट की स्थिति में 17900 पर पहला और 17750 पर दूसरा सपोर्ट है. बैंक निफ्टी के लिए 42200 और 41600 के स्तर पर पहला और दूसरा सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 42900 पर इमीडियए रेसिसटेंस और 43400 पर मजबूत अवरोध है.
एशियन पेंट्स, सिप्ला, आयशर मोटर्स जैसी कंपनियों के आएंगे नतीजे
बाजार के जानकारों के मुताबिक, अगले हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे, ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट बाजार की दिशा तय करेंगे. FPI के एक्शन पर भी बाजार का मूड निर्भर करता है. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार की निगाह कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजों और कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर रहेगी. सप्ताह के दौरान एशियन पेंट्स, सिप्ला, आयशर मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और यूपीएल के चौथी तिमाही के परिणाम घोषित होंगे.’’
क्रूड की कीमत का भी होगा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक बाजार की स्थिति कमजोर है. हर किसी की नजर अमेरिकी क्षेत्रीय बैंकिंग प्रणाली (छोटे बैंकों) पर है, जो संकट में है.’’ इसके अलावा सप्ताह के दौरान अपोलो टायर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक और टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे भी घोषित होंगे.
महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी नजर
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार भागीदारों की निगाह वृहद आर्थिक आंकड़ों..औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी.’’
सेंसेक्स में 58 अंकों की गिरावट
इसके अलावा 10 अप्रैल को अमेरिकी महंगाई के आंकड़े भी आने हैं. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 58.15 अंक या 0.09 फीसदी के नुकसान में रहा था. गत शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. इस तरह की खबरें आई हैं कि विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली एचडीएफसी की इकाई से बड़ी मात्रा में पूंजी की निकासी हो सकती है. इसके बाद इन कंपनियों के शेयर नीचे आ गए. बाजार विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू बाजार पिछले सप्ताह की शुरुआत में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के प्रवाह और अनुकूल घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों की वजह से सकारात्मक बना रहा.
अप्रैल में बाजार का अच्छा प्रदर्शन
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘अप्रैल में भारत ने ज्यादातर बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया. इसकी मुख्य वजह एफआईआई की लिवाली है. पिछले सात कारोबारी सत्रों यानी 26 अप्रैल से पांच मई तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 11,700 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं.’’
(भाषा इनपुट के साथ)
04:49 PM IST