अगले हफ्ते शेयर बाजार पर किन ट्रिगर्स का दिखेगा असर? तैयार कर लें कमाई की स्ट्रैटेजी
नई सीरीज के पहले दिन जोरदार रिकवरी देखी गई. हफ्तेभर में प्रमुख इंडेक्स 2-3 फीसदी तक टूटे. खासकर स्मॉलकैप और मिडकैप सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली.
Stock Market Next Week: शेयर बाजार में इस हफ्ते जोरदार एक्शन देखने को मिला. हफ्ते में 4 दिन के कारोबार में से 3 दिन बिकवाली दर्ज की गई, जबकि नई सीरीज के पहले दिन जोरदार रिकवरी देखी गई. हफ्तेभर में प्रमुख इंडेक्स 2-3 फीसदी तक टूटे. खासकर स्मॉलकैप और मिडकैप सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. नतीजतन, निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. ऐसे में अगले हफ्ते के लिए जरूरी ट्रिगर्स पर ध्यान देना जरूरी है, जो बाजार की दिशा तय करेंगे.
इस हफ्ते बाजार का हाल
इंडेक्स गिरावट
Nifty 50 -2.6%
Nifty Bank -2.2%
Nifty Smallcap -2.3%
Nifty Midcap -3%
Nifty शेयरों में टॉप लूजर्स
शेयर गिरावट
UPL Ltd -7.4%
ADANI Enter -5.5%
JSW Steel -4.90%
Asian Paints -4.90%
शेयर बाजार में क्यों आई बिकवाली?
- हमास और इजरायल के बीच तनाव
- क्रूड, बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में उछाल
- अमेरिकी शेयर बाजारों में नरमी
- घरेलू हैवीवेट स्टॉक्स में गिरावट
निवेशकों को भारी नुकसान!
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी से निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 310.53 लाख करोड़ रुपए पर आगया है, जोकि 20 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद 318.89 लाख करोड़ रुपए रहा था. यानी शुरुआती इस हफ्ते निवेशकों को करीब 8.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा हुआ.
अगले हफ्ते के लिए अहम ट्रिगर्स
- कंपनियों के तिमाही नतीजे
- ऑटो सेल्स के आंकड़े
- GST कलेक्शन के नंबर
- अमेरिकी शेयर बाजारों से संकेत
04:22 PM IST