बढ़त के साथ शेयर मार्केट की शुरुआत, निफ्टी 11,867 और सेंसेक्स 39,675 अंक पर खुला
गुरुवार को निफ्टी 0.17 फीसदी की चढ़त लेकर 11,867 के स्तर पर खुला, जबकि सेंसेक्स 0.21 फीसदी की ऊंचाई लेकर 39,675 अंकों पर शुरू हुआ.
शेयर मार्केट तो अच्छी शुरूआत के साथ खुला, लेकिन रुपया 11 पैसे टूटकर डॉलकर के मुकाबले 69.26 के स्तर पर खुला.
शेयर मार्केट तो अच्छी शुरूआत के साथ खुला, लेकिन रुपया 11 पैसे टूटकर डॉलकर के मुकाबले 69.26 के स्तर पर खुला.
बुधवार को तेजी पर बंद हुए शेयर मार्केट में अगले दिन गुरुवार को भी उछाल देखने को मिला. निफ्टी 0.17 फीसदी की चढ़त लेकर 11,867 के स्तर पर खुला, जबकि सेंसेक्स 0.21 फीसदी की ऊंचाई लेकर 39,675 अंकों पर शुरू हुआ. निफ्टी बैंक और निफ्टी मिडकैप में तेजी रही. बाजार में तो उछाल रहा मगर रुपये में कमजोरी दिखाई दी. रुपया, डॉलर के मुकाबले 11 पैसे टूटकर 69.26 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 74.04 अंकों की मजबूती के साथ 39,666.12 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,865.75 पर कारोबार करते देखे गए.
बता दें कि जून के डेरिवेटिव अनुबंधों की अवधि समाप्त होने से पहले धातु, बिजली तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 157 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. बीएसई-30 सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गयी. सेंसेक्स 157.14 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,592.08 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 39,674.22 अंक के उच्चतम स्तर तथा 39,319.64 अंक के न्यूनतम स्तर के बीच उथल-पुथल रही.
TRENDING NOW
रुपया भी हुआ था मजबूत
घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 69.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 69.40 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और बढ़कर 69.07 रुपये के ऊंचे स्तर तक पहुंच गया. अंत में रुपया मंगलवार के बंद की तुलना में 21 पैसे की मजबूती के साथ 69.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. मंगलवार को रुपया 69.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
11:24 AM IST