हफ्ते के पहले दिन बाजार में रही बहार, सेंसेक्स 415 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 9280 के पार
भारत में लॉकडाउन (Lockdown) खुलने की उम्मीद से आज बाजार में अच्छी बढ़त रही है. इसके साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मृत्यु दर (Death Rate) में कमी आई है.
इंडियन मार्केट (Indian Market) आज तेजी के साथ बंद हुए.
इंडियन मार्केट (Indian Market) आज तेजी के साथ बंद हुए.
भारत में लॉकडाउन (Lockdown) खुलने की उम्मीद से आज बाजार में अच्छी बढ़त रही है. इसके साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मृत्यु दर (Death Rate) में कमी आई है. इसका भी आज बाजार में पॉजिटिव इंपेक्ट रहा है. साथ ही MUTUAL FUNDS की मदद के लिए रिजर्ब बैंक (RBI) ने 50,000 करोड़ के स्पेशल लिक्विडिटी का ऐलान किया है. RBI के ऐलान के बाद AMC कंपनियों के स्टॉक्स में भी रैली देखने को मिला है. इसका भी आज बाजार पर पॉजिटिव इंपेक्ट रहा है.
जानिए इंडियन मार्केट का हाल
इंडियन मार्केट (Indian Market) आज तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स नें दिनभर अच्छी खरीदारी देखने को मिली. BSE Sensex आज 415 अंकों की तेजी के साथ 31743 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी (Nifty 50) 127.90 अंकों की बढ़त के साथ 9,282.30 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा बैंक निफ्टी की बात करें तो आज के कारोबार के बाद इसमें 494 अंकों की बढ़ रही है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
दुनियाभर के बाजारों का हाल जानिए
दुनियाभर के बाजारों की बात करें तो आज डाओ जोंस, नैस्डैक, निक्केई, हैंग सेग, लाइवान सूचकांक, कोस्पी, शंघाई कंपोजिट, FTSE, CCA और DAx सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
टॉप गेनर्स शेयर्स
टॉप गेनर्स शेयरों की बात करें तो आज ब्रिटानिया 7.02 फीसदी, इंडसइंड बैंक 6.56 फीसदी, बजाज फिनसर्व 6.19 फीसदी, कोटक बैंक 5.53 फीसदी, एक्सिस बैंक 5.48 फीसदी, हिंडाल्को 4.34 फीसदी, यूपीएल 4.20 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.63 फीसदी और आईसीआई बैंक 3.42 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. वहीं, लूजर्स शेयरों की बात करें तो आज एनटीपीसी, एचडीएफसी, एमएंडएम, डॉ रेड्डी, भारती एयरटेल और ग्रासिम के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स
- BSE Smallcap इंडेक्स आज 147.97 अंकों की बढ़त के साथ 10781.51 के स्तर पर बंद हुआ.
- Midcap इंडेक्स 179.48 अंकों की बढ़त के बाद 11643.68 के स्तर पर क्लोज हुआ.
- इसके अलावा CNX Midcap 206.80 अंकों की तेजी के साथ 12902.50 के स्तर पर बंद हुआ.
04:39 PM IST