Stock in News: बाजार में आज इन शेयरों में रहेगी हलचल, कमाई के लिए यहां देखें पूरी लिस्ट
Stock in News: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत हैं. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी. इसलिए खास रणनीति के साथ ट्रेड करने की जरूरत है.
खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन.
खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन.
Stock in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत हैं. SGX निफ्टी सपाट है. अमेरिकी बाजार दायरे में कारोबार करते दिखे हैं. डाओ जोंस 90 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि नैस्डैक में 0.4 फीसदी की गिरावट रही. ग्लोबल बाजारों की चाल के आधार पर आज घरेलू शेयर बाजर (Stock Market) रिएक्ट करेंगे, ये आज के कारोबार में देखने को मिलेगा. लेकिन ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लेना जरूरी है. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Axis Bank- बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. मुनाफा 91 फीसदी बढ़कर रहा. ब्याज आय 20.9 फीसदी बढ़ी. प्रोविजनिंग 89.1 फीसदी घटा. ग्रॉस एनपीए घटकर 2.76 फीसदी रहा. नेट एनपीए भी घटा. NIM में बढ़ोतरी दर्ज की गई
Tata Steel- कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर आए. आय 19 फीसदी बढ़ी है. मार्जिन घटकर 30 फीसदी से घटकर 24 फीसदी पर आए. मुनाफा 14 फीसदी घटकर आया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tech Mahindra- नतीजे बेहतर रहे. आय 5 फीसदी बढ़ी. डॉलर आय 1.5 फीसदी बढ़ा. मुनाफा 24.8 फीसदी गिरा.
IEX- आईईएक्स के नतीजे अच्छे रहे. मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा जबकि आय में 8.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
मैक्रोटेक डेवलपर्स- कंपनी के नतीजे बेहतर रहे. आय 66.7 फीसदी बढ़ी है जबकि मुनाफे में 68 फीसदी का उछाल आया है.
आज इन कंपनियों के नतीजे जारी होंगे
निफ्टी में एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एलएंडटी के नतीजे आज जारी होंगे. वहीं F&O में टाटा पावर और यूनाइटेड स्प्रिट्स पर नजर रखें.
बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
आज 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होगी.
Sanofi India- स्पेशल अंतरिम डिविडेंड पर आज बोर्ड बैठक होगी.
Matrimony.com- शेयर बायबैक आज से शुरू होगा. बायबैक प्राइस 1150 रुपए प्रति शेयर है.
फार्मा इंडस्ट्री के लिए सरकार ने दवाओं के मार्जिन पर एक बड़ी बैठक बुलाई है. स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में ये बैठक होने वाली है.
✨Asian Paints, Bajaj Auto और Tata Power समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 26, 2022
आज किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही नतीजें?📊
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🟪 बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में..@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/gpWOBjgwDV
डिविडेंड की एक्स-डेट
Vedanta- 19.5 रुपए का और Pidilite Ind- 10 रुपए का.
Sandur Manganese- राइट इश्यू की एक्स-डेट
खबरों में इन शेयरों पर नजर
Bajaj Finserv- 28 जुलाई को बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन और बोनस पर विचार किया जाएगा.
Sonata Soft- 1:3 बोनस रेश्यो को बोर्ड की मंजूरी मिली.
L&T- एडलवाइस फंड प्रोजेक्ट बिक्री की खबर पर सफाई.
टेलीकॉम कंपनियों पर नजर रखें. आज सुबह 10 बजे से 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी.
PSP Projects- कंपनी को 260 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
Jindal Stainless Ltd- सब्सिडियरी कंपनी JUSL में हिस्सा खरीद की योजना है.
08:19 AM IST