SpiceJet Stock: स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, शेयर 2.30% टूटा
अमित अरोड़ा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सिंह ने उन्हें प्रदान की गई सेवाओं के लिए 10 लाख शेयरों की फर्जी डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (डीआईएस) दी.
अजय सिंह ने अरोड़ा से स्पाइसजेट के 10 लाख शेयर देने का वादा किया था. (Reuters)
अजय सिंह ने अरोड़ा से स्पाइसजेट के 10 लाख शेयर देने का वादा किया था. (Reuters)
स्पाइसजेट (SpiceJet) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह के खिलाफ एक कारोबारी के साथ कंपनी के शेयर आवंटित करने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि सिंह ने इसी तरह दूसरों के साथ धोखाधड़ी की है. अमित अरोड़ा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सिंह ने उन्हें प्रदान की गई सेवाओं के लिए 10 लाख शेयरों की फर्जी डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (डीआईएस) दी. अजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने की खबर से मंगलवार को Spicejet के शेयर में गिरावट आई है. बीएसई पर शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
क्या है मामला?
उन्होंने कहा कि सिंह ने उनसे स्पाइसजेट के 10 लाख शेयर देने का वादा किया था. अरोड़ा को ये शेयर उनके द्वारा दी गई सेवाओं के एवज में दिए जाने थे. अरोड़ा ने ये सेवाएं प्रवर्तकों से एयरलाइन का नियंत्रण लेने के दौरान दी थीं. अरोड़ा ने अपनी शिकायत में कहा, अजय सिंह ने एक डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप दी थी, जो बाद में अमान्य और पुरानी करार दी गई. इसके बाद मैंने उनसे कई बार संपर्क किया और उनसे अनुरोध किया कि या तो वैध डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप प्रदान करें या सीधे शेयर स्थानांतरित करें. हालांकि, कोई बहाना लगाकर या किसी अन्य कारण से उन्होंने मुझे शेयर हस्तांतरित करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे पास सिंह के खिलाफ आरोप लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दर्ज हुआ केस
पुलिस ने सुशांत लोक थाने में आईपीसी की धारा 406, 409, 415, 417, 418, 420 के तहत मामला दर्ज किया है. सुशांत लोक की थाना प्रभारी (एसएचओ) पूनम हुड्डा ने कहा, एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
स्पाइसजेट का शेयर लुढ़का
एयरलाइन के एमडी अजय सिंह पर केस दर्ज होने का असर शेयर पर देखने को मिला. मंगलवार को कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 2.30 फीसदी टूटकर 38.20 रुपये के स्तर पर आ गया. सोमवार को शेयर 39.10 रुपये पर बंद हुआ था.
10:42 AM IST