जोश में सोना-चांदी, इस हफ्ते आया 4600 रुपए से ज्यादा का उछाल; जानिए दिवाली में कहां तक पहुंच सकता है भाव
Silver Price MCX: डॉलर इंडेक्स 15 महीने के निचले स्तर पर आ फिसला है. नतीजन, सोना-चांदी में इस हफ्ते 4600 रुपए से ज्यादा का उछाल आया. ट्रेडर्स अगले 15 दिनों में चांदी में तगड़ा पैसा बना सकते हैं. जानिए कहां तक पहुंच सकता है भाव.
Silver Price MCX: बीते हफ्ते सोना-चांदी में जबरदस्त एक्शन दिखा. अमेरिकी महंगाई में कमी के संकेत मिलने से डॉलर पर दबाव बढ़ा है. नतीजन डॉलर इंडेक्स 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. कमोडिटी बाजार के लिए यह गुड न्यूज है और यहां तेजी का मूड बन गया है. इस हफ्ते MCX पर चांदी में 4600 रुपए से ज्यादा का उछाल आया और यह 75990 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. वहीं, सोना 457 रुपए उछलकर 59334 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
Gold Silver Demand Outlook
कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि कई फैक्टर्स इस समय कमोडिटी बाजार के लिए पॉजिटिव रोल प्ले कर रहे हैं. अमेरिकी महंगाई में कमी आई है, जिससे फेडरल रिजर्व पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का दबाव घटा है. वैसे, बाजार ने फेड के संभावित एक्शन को डिस्काउंट कर लिया है. चीन भी इकोनॉमी को राहत देने के लिए स्टिमुलस पर विचार कर रहा है. इससे सोना-चांदी की मांग (Gold Silver Demand) को मजबूती मिली है. क्रूड 81 डॉलर के पार पहुंच गया है. यहां से भी सोना-चांदी को सपोर्ट मिल रहा है. आने वाले समय में चांदी के लिए इंडस्ट्रियल मांग भी मजबूत होने की उम्मीद है.
Gold Silver MCX Price Target
IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि अगले हफ्ते के लिहाज से बात करें तो MCX पर ट्रेडर्स के लिए गोल्ड का सपोर्ट 58900-59000 रुपए के स्तर पर है. तेजी की स्थिति में 60000/60800 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर अवरोध रहेगा. चांदी के लिए इमीडिएट अवरोध 77000 रुपए के लेवल पर है उसके बाद 79000 रुपए के स्तर पर पोजिशनल अवरोध होगा. गिरावट की स्थिति में चांदी के लिए इमीडिएट सपोर्ट 73800 रुपए के स्तर पर है. उसके बाद यह 72000 रुपए के स्तर पर है.
और छलांग लगाएगी चांदी?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 14, 2023
सोने में खरीदारी का मौका?#CrudeOil की तेजी टिकेगी?🟢
जीरे में क्या चल रहा है?
ग्वार में गिरावट क्यों?
देखिए #CommodityLIVE मृत्युंजय कुमार झा के साथ@MrituenjayZee #Commodities #Silver #goldprice
https://t.co/SOhC2XlZ0K
Gold Silver Diwali Price Outlook
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनुज गुप्ता ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए सोना और चांदी का आउटलुक पॉजिटिव है. अगर दिवाली और इस साल के अंत की बात करें तो सोने का टारगेट 63000/64000 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं, चांदी के लिए प्राइस टारगेट 83000/85000 रुपए प्रति किलोग्राम पर है.
Sliver Price Outlook
IBJA के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने जी बिजनेस से खास बात करते हुए कहा कि चांदी की रैली ज्यादा तेज है, क्योंकि गोल्ड-सिल्वर रेशियो बैलेंस हो रहा है. उन्होंने कहा कि सोना में तेजी और गिरावट धीरे-धीरे होता है. वहीं, चांदी की तेजी और गिरावट, दोनों तेज होती है. उन्होंने कहा कि संभव है कि अगले 10-15 दिनों में चांदी 79000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:43 PM IST