सुबह-सुबह: Fed Policy के पहले बाजार में अच्छे संकेत? सोने और तेल में गिरावट... पढ़ें जरूरी खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
आज देर रात आने वाली फेड की पॉलिसी से पहले अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुए. डाओ 125 अंक तो नैस्डैक 60 अंक चढ़ गया है. GIFT निफ्टी 35 अंक गिरकर 19125 के पास है और डाओ फ्यूचर्स 90 अंक नीचे था. निक्केई में 650 अंकों का तेज उछाल आया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कमोडिटी रिपोर्ट
मजबूत डॉलर से कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 86 डॉलर के नीचे आया, सोना 15 डॉलर फिसलकर 1990 डॉलर के पास तो चांदी 2% कमजोरी के साथ 23 डॉलर के नीचे आ गई है. अमेरिका में ठंड बढ़ने से नेचुरल गैस साढ़े सात परसेंट उछलकर साढ़े तीन डॉलर के ऊपर चल रहा है. डिमांड के दम पर अक्टूबर में 22% भाव उछला है.
3. Q2 Results
सितंबर तिमाही में L&T, टाटा कंज्यूमर, मैक्स फाइनेंशियल और बिड़लासॉफ्ट ने अच्छे नतीजे पेश किए लेकिन भारती एयरटेल, नवीन फ्लोरीन और JSPL के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे. आज निफ्टी की चार कंपनियां हीरो मोटो, सन फार्मा, टाटा स्टील और ब्रिटानिया नतीजे जारी करेंगी. वायदा वाली 6 कंपनियों गोदरेज कंज्यूमर, IGL, LIC हाउसिंग, REC, अंबुजा और इंडिया सीमेंट पर नजर रहेगी.
4. IPO Update
आज ब्लू जेट हेल्थकेयर की लिस्टिंग हो रही है. इश्यू प्राइस 346 रुपए रखा गया है. आज सेलो वर्ल्ड का IPO बंद होने वाला है. अब तक करीब डेढ़ गुना भर चुका है. अनिल सिंघवी की छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है. HONASA का IPO पहले दिन 13 परसेंट भरा है. अनिल सिंघवी की सिर्फ ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशकों को लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है.
5. BSE/NSE
NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट पर अगले एक साल और कोई ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लेगा. 31 अक्टूबर 2024 तक छूट बढ़ा दी गई है.
08:32 AM IST