कच्चे तेल की उछाल और रोजगार के दमदार आंकड़ों से बाजार की रफ्तार....पढ़ें बाजार और बिजनेस की बड़ी खबरें
तेल के दाम चढ़े हैं. अमेरिकी बाजारों में भी तेजी आई है. सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
कच्चे तेल में तेजी लौट आई है. तेल के दाम चढ़े हैं. अमेरिकी बाजारों में भी तेजी आई है. सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
रोजगार के दमदार आंकड़ों से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार दौड़े. डाओ 130 अंक चढ़कर 11 महीने की ऊंचाई पर तो नैस्डैक 65 अंकों की तेजी के साथ 8 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 21100 के पास सपाट चल रहा है. डाओ फ्यूचर्स सुस्त रहेगा. निक्केई में 500 अंकों का उछाल आया है. देखें Market Live: शेयर बाजार में जारी रहेगी रिकॉर्ड रैली? निवेशक इन संकेतों पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कमोडिटी रिपोर्ट
6 दिनों की लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को कच्चा तेल ढाई परसेंट उछलकर 76 डॉलर के पास पहुंचा है. सोना 50 रुपए चढ़कर 61800 के पास बंद हुआ तो चांदी 72550 रुपए के पास सपाट चल रही है.
3. मझगांव डॉक को ऑर्डर
मझगांव डॉक को समुद्र के अंदर 44 किलोमीटर पाइपलाइन रिप्लेसमेंट के लिए ONGC से 1145 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
4. डॉक्टर रेड्डीज को नोटिस
डॉक्टर रेड्डीज को बचुपल्ली R&D सेंटर के लिए USFDA की 3 आपत्तियां जारी हुई हैं.
5. परिवहन मंत्रालय का आदेश
ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर पर मुहर लगी है. 1 अक्टूबर 2025 से ट्रक ड्राइवरों के केबिन में AC अनिवार्य होगा. सड़क परिवहन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रक चालकों के लिए सफर को सुविधाजनक बनाने के मकसद से अक्टूबर, 2025 से बनने वाले ट्रकों के केबिन में एयरकंडीशनर देना अनिवार्य कर दिया है. पढ़ें: ट्रक ड्राइवरों का सफर बनेगा सुविधाजनक, केबिन में AC लगाना हुआ अनिवार्य, जानिए कब से लागू होगा नियम
6. छत्तीसगढ़ CM
BJP के विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री. विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर बात हुई है. इसके बाद उनके नाम को लेकर सहमति बन गई है. भारतीय जनता पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर विष्णु देव साय के विधायक दल का नेता नियुक्त करने का आधिकारिक ऐलान किया है. 13 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होगा. पढ़ें: Chattisgarh CM: विष्णु देव साय बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, एक हफ्ते बाद खत्म हुआ सीएम का सस्पेंस
7. Zee Business की धूम
NT अवॉर्ड्स में आपके चहेते चैनल ज़ी बिज़नेस ने मचाई धूम...बिजनेस स्पेशल में 'वेल्थ क्रिएशन वीक' तो बिजनेस टॉक शो में 'NEWS पर VIEW' और डेली न्यूज बुलेटिन में 'इंडिया 360' समेत 5 कैटेगरीज में मिला सम्मान...
08:58 AM IST