सुबह-सुबह: ग्लोबल बाजारों में रेस जारी, कच्चे तेल और सोने पर तेजी भारी, पढ़ें टॉप बिजनेस हेडलाइंस
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. बाजारों में तेजी कायम है, दीवाली से पहले कॉमेक्स पर सोने में गिरावट आई है. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
1. ग्लोबल मार्केट
दो साल में 8 दिन की सबसे लंबी तेजी में नैस्डैक कल सवा सौ अंक दौड़ा तो डाओ लगातार 7वें दिन मजबूती के साथ 55 अंक चढ़कर 7 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 19500 के पास सपाट रहा तो डाओ फ्यूचर्स में सुस्ती आई. निक्केई 60 अंकों के ऊपर चल रहा है. देखें Live: Stock Market LIVE: बाजार में होगी तगड़ी खरीदारी? GIFT Nifty 19500 के पास; ग्लोबल संकेत पॉजिटिव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कमोडिटी रिपोर्ट
मांग घटने के डर से कच्चा तेल 4% लुढ़ककर साढ़े तीन महीने के निचले स्तर पर 82 डॉलर के नीचे आ गया है. सोना 12 डॉलर गिरकर 1975 डॉलर के पास तो चांदी दो परसेंट फिसलकर पौने तेईस डॉलर के नीचे आ गई है.
3. Q2 Results
पावर ग्रिड ने अच्छे नतीजे पेश किए. कमिंस, दीपक नाइट्राइट, IRCTC और अपोलो टायर्स का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर तो श्री सीमेंट अनुमान के मुताबिक रहे तो बलरामपुर चीनी के नतीजे मिले-जुले रहे. वायदा में आज MCX, ल्यूपिन, बाटा, BHEL, PFC और टाटा पावर समेत 10 कंपनियां नतीजे जारी करेंगी.
4. IPO Update
ASK ऑटोमोटिव का IPO पहले दिन 39 परसेंट भरा. अनिल सिंघवी ने 2-3 साल के नजरिए से लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी है. आज बंद होने वाला Protean eGov Technologies का IPO अब तक सवा तीन गुना भर चुका है. अनिल सिंघवी की ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है.
5. AUS vs AFG
मैक्सवेल के बेमिसाल दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया...बेहद रोमांचक पारी खेलकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया...
08:32 AM IST