बाजार की रैली में IPOs की बहार, कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटा, नए कोविड वेरिएंट पर एडवाइजरी; पढ़ें बड़ी खबरें
अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी है. आज बाजार में कई आईपीओ खुल रहे हैं, जिनकी चर्चा हो रही है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी है. आज बाजार में कई आईपीओ खुल रहे हैं, जिनकी चर्चा हो रही है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
अमेरिकी बाजारों में लगातार आठवें दिन तेजी जारी है. डाओ ऊपर से 85 अंक फिसलने के बावजूद रिकॉर्ड स्तर पर सपाट बंद तो नैस्डैक 90 अंक उछलकर 2 साल की ऊंचाई पर कायम है. GIFT निफ्टी 21465 के पास सपाट है. डाओ फ्यूचर्स में करीब 35 अंकों की नरमी आई है और निक्केई करीब 50 अंक कमजोर चल रहा है.
TRENDING NOW
2. IPOs का एक्शन
प्राइमरी मार्केट का दमदार एक्शन जारी है आज से हैप्पी फोर्जिंग्स का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 808 से 850 रुपए रखा गया है. आज से क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग का IPO भी खुलेगा. प्राइस बैंड 266 से 280 रुपए रखा गया है. मोतीसंस ज्वेलर्स का IPO भी आज से खुलेगा. प्राइस बैंड 95 से 100 रुपए है. अनिल सिंघवी से जानेंगे इन IPOs में पैसे लगाएं या नहीं.
सूरज एस्टेट डेवलपर्स का IPO पहले दिन 71 परसेंट भरा है. अनिल सिंघवी की ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है. मुथूट माइक्रोफिन का IPO पहले दिन 82 परसेंट भरा. प्राइस बैंड 277 से 291 रुपए है. अनिल सिंघवी की छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है.
3. विंडफॉल टैक्स घटा
कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 5000 से घटाकर 1300 रुपए प्रति टन किया. डीजल पर अतिरिक्त ड्यूटी 1 रुपए से घटाकर 50 पैसे हुई तो ATF पर ड्यूटी शून्य से बढ़कर 1 रुपए हुई.
4. एडवांस टैक्स
ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर पर लगी मुहर. अप्रैल से 17 दिसंबर तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21 परसेंट बढ़ा तो एडवांस टैक्स कलेक्शन 20 परसेंट ग्रोथ के साथ सवा छे लाख करोड़ रुपए हुआ.
5. Covid का नया वेरिएंट
कोविड का नया वेरिएंट मिलने पर राज्यों को जांच और निगरानी बढ़ाने की एडवाइजरी जारी हुई है. कल स्वास्थ्य मंत्री राज्यों के साथ बैठक कर सकते हैं.
08:46 AM IST