सुबह-सुबह: खबरें जो आज चर्चा में हैं
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट
उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी आई है. डाओ 65 अंक चढ़ा तो नैस्डैक 100 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ था. GIFT निफ्टी 19850 के पास सपाट है. आज आने वाले रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 55 अंक ऊपर रहा. निक्केई में 400 अंकों का उछाल दर्ज किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. ब्याज में बढ़ोतरी?
यूएस फेडरल रिजर्व बैंक ने मिनट्स रिलीज किए हैं और फेड के मिनट्स में ज्यादातर सदस्य बस एक आखिरी बार और ब्याज दर बढ़ाने के पक्ष में हैं. इधर, अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 10 बेसिस प्वाइंट फिसलकर साढ़े चार परसेंट के पास पहुंच गई है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल ढाई परसेंट गिरकर 85 डॉलर के पास है. सोना 15 डॉलर चढ़कर 2 हफ्ते की ऊंचाई पर 1875 डॉलर के पास तो चांदी एक परसेंट की तेजी के साथ सवा बाइस डॉलर के करीब है.
4. इजरायल-हमास युद्ध
हमास से युद्ध के बीच नेतन्याहू ने विपक्ष के साथ मिलकर इमरजेंसी सरकार बनाई. इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है.
4. Q2 Results
अनुमान से कम आय के साथ TCS के नतीजे मिलेजुले रहे. 4,150 रुपए के भाव पर 4 करोड़ 9 लाख शेयरों के बायबैक का ऐलान भी हुआ. डेल्टा कॉर्प के नतीजे सपाट रहे. निफ्टी में आज HCL टेक और इंफोसिस के नतीजे आएंगे और वायदा में HDFC AMC के प्रदर्शन पर नजर रहेगी.
5. ब्रिटानिया चर्चा में
ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर है कि वर्ल्ड कप और त्योहारी सीजन से पहले ब्रिटानिया के बिस्किट की डिमांड बढ़ गई है. ज्यादा मांग के चलते दुकानों में ब्रांड के बिस्किटों की कमी देखी जा रही है.
6. NSE
NSE आज चांदी का माइक्रो और मिनी वायदा लॉन्च करेगा. माइक्रो में एक किलो चांदी डिलीवरी हो सकेगी.
7. IND vs AFG
कैप्टन रोहित शर्मा के तूफानी शतक से भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. वर्ल्डकप में 7 सेंचुरी सहित रोहित ने कई नए रिकॉर्ड्स बनाए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:19 AM IST