सुबह-सुबह: कच्चे तेल में जबरदस्त गिरावट के बीच चमका सोना, MCX ट्रेडिंग ने किया परेशान, पढ़ें बिजनेस की बड़ी खबरें
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
कच्चे तेल में बड़ी गिरावट आई है, वहीं सोना उछल गया है. आइए, सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.
1. ग्लोबल मार्केट
अमेरिकी बाजार छोटे दायरे में मिले-जुले रहे. डाओ 4 दिन की तेजी के बाद 45 अंक गिरा तो नैस्डैक लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ 10 अंक ऊपर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 25 अंकों की नरमी के साथ 19800 के पास रहा. डाओ फ्यूचर्स और निक्केई सपाट रहे.
TRENDING NOW
2. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल करीब 5 परसेंट लुढ़ककर 4 महीने के निचले स्तर पर 78 डॉलर के नीचे आ गया है. मांग घटने की चिंता और अमेरिका में भंडार बढ़ने से लगातार तीसरे दिन कमजोरी आई. सोना 20 डॉलर उछलकर 1985 डॉलर के पास तो चांदी लगातार चौथे दिन तेजी के साथ एक परसेंट चढ़कर चौबीस डॉलर के पास पहुंची.
3. ब्लॉक डील
Delhivery के 3.1 करोड़ शेयरों में आज 1250 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील संभव है. सॉफ्टबैंक 4.2% हिस्सा 404 से 414 रुपए के भाव पर बेच सकता है.
4. IDBI Bank Divestment
IDBI बैंक का विनिवेश इस वित्त वर्ष में नहीं हो पाएगा. जी बिजनेस से खास बातचीत में विनिवेश सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा- RBI के Fit and Proper टेस्ट के बाद ही बिडिंग होगी. उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक बिक्री कार्यक्रम राह पर है, लेकिन अभी रिजर्व बैंक के उपयुक्त एवं उचित मानदंड जैसे कुछ पहलुओं को पूरा करने की जरूरत है. सरकार के पास आईडीबीआई बैंक की 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. इसके अलावा जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास बैंक की 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है. दोनों ने बैंक में संयुक्त रूप से 60.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है.
5. RBI का एक्शन
आपका पर्सनल लोन महंगा होगा. रिजर्व बैंक ने रिस्क वेटेज 100 से बढ़ाकर 125 परसेंट किया. बैंकों और NBFCs को करनी होगी ज्यादा प्रोविजनिंग. अगर कोई बैंक या NBFC कंज्यूमर लोन बांटता है तो उसके लिए बफर रिजर्व को 25% से बढ़ा दिया गया है. इससे आने वाले दिनों में Personal Loan महंगा हो जाएगा. यह नए और पुराने दोनों लोन पर लागू होगा. हालांकि, Home Loan, एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन और Gold Loan को इससे अलग रखा गया है. रिस्क वेटेज में 25% की बढ़ोतरी की गई है. यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
6. S&P की रेटिंग
भारत की मजबूत ग्रोथ पर S&P को पूरा भरोसा है. 2024 से 2026 के बीच 6 परसेंट से 7.1 परसेंट GDP ग्रोथ का अनुमान जताया है.
7. MCX पर दिक्कतें
कच्चे तेल और सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कल MCX पर ट्रेडिंग में कई बार दिक्कत हुई. कुछ ब्रोकर्स के सौदे रद्द होने की भी शिकायत आई.
8. Assembly Election Voting
विधानसभा चुनाव के लिए आज छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग में 70 सीटों और मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर डाले जाएंगे वोट. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में हो रहे चुनावों के लिए वोटिंग की जाएगी. छत्तीसगढ़ की जनता छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए वोट करेगी.
9. ICC World Cup Final
वर्ल्ड कप फाइनल में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत...कल दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया...
08:44 AM IST