सुबह-सुबह: करें दिन की शुरुआत, आज की जरूरी खबरों के साथ
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. RBI MPC
आज सुबह 10 बजे RBI की मॉनेटरी पॉलिसी आएगी. एक्सपर्ट पोल के मुताबिक ब्याज दरें नहीं बढ़ेंगी. Live Blog फॉलो करने के लिए क्लिक करें- RBI MPC Meeting Live Updates: Repo Rate पर आज गवर्नर शक्तिकांत दास सुनाएंगे फैसला, आपका लोन सस्ता होगा या महंगा?
TRENDING NOW
2. US Markets
अमेरिकी बाजार निचले स्तरों से संभलकर हल्की गिरावट पर बंद हुए. डाओ 175 अंकों की रिकवरी के साथ 10 अंक नीचे तो नैस्डैक 135 अंक सुधरकर 16 अंक नीचे बंद हुआ.
3. Dollar Update
डॉलर इंडेक्स दूसरे दिन नरमी के साथ 106 के करीब तो अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड पौने पांच परसेंट के नीचे स्थिर हुई है. GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 19600 के ऊपर है और डाओ फ्यूचर्स सपाट तो निक्केई में 55 अंकों की तेजी आई है.
4. Commodity Report
मांग घटने की चिंता में कच्चा तेल कल करीब 2% गिरकर 85 डॉलर के नीचे पहुंचा. सोना 9 दिन की एकतरफा गिरावट के साथ 1815 डॉलर के पास तो चांदी इक्कीस डॉलर के पास सपाट है. बेस मेटल्स में बिकवाली जारी है. LME कॉपर करीब एक साल के निचले स्तर पर फिसला तो एल्युमीनियम, जिंक और निकेल पर भी दबाव में हैं.
5. Jet Fuel
इंडिगो से हवाई यात्रा महंगी हो गई है. ATF के दाम बढ़ने के चलते कंपनी ने फ्यूल सरचार्ज बढ़ाकर एक हजार रुपए तक कर दिया है. पढ़ें: दशहरा, दिवाली पर घर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए बुरी खबर! IndiGo ने आज रात से ₹1000 तक बढ़ा दिए टिकट के दाम
6. Companies Update
आज PB फिनटेक में 875 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव...सॉफ्टबैंक 752 से 767 रुपए के भाव पर बेच सकती है करीब ढाई परसेंट हिस्सा. सितंबर तिमाही में JLR की रिटेल बिक्री 21% बढ़कर 1 लाख यूनिट के ऊपर तो गोदरेज कंज्यूमर के कारोबार पर पड़ी कमजोर मॉनसून और महंगाई की मार...उज्जीवन और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्रॉस लोन में 26 से 27 परसेंट की ग्रोथ. बजाज फाइनेंस के बोर्ड ने 10 हजार करोड़ रुपए जुटाने की दी मंजूरी...QIP और कन्वर्टिबल वॉरंट जारी करके जुटाएगी पैसे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:50 AM IST