Share Market Update : सेंसेक्स में गिरावट रुकी, इन शेयरों की बदौलत लगाई 411 अंक की ऊंची छलांग
शेयर बाजारों (Share Market) में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया. अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली चलने से सेंसेक्स (Sensex) 411 अंक की छलांग लगा गया.
सेंसेक्स 411.38 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,575.14 अंक पर बंद हुआ. (Dna)
सेंसेक्स 411.38 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,575.14 अंक पर बंद हुआ. (Dna)
शेयर बाजारों (Share Market) में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया. अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली चलने से सेंसेक्स (Sensex) 411 अंक की छलांग लगा गया. बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 411.38 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,575.14 अंक पर बंद हुआ.
दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 41,611.27 अंक तक चला गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 119.25 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,245.80 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक 3.33 प्रतिशत चढ़ गया.
पावरग्रिड (Powergrid), एसबीआई (SBI), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और मारुति (Maruti) के शेयर लाभ में रहे. वहीं कोटक बैंक (Kotak bank), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), टाइटन (Titan) और टीसीएस (TCS) के शेयर 0.42 प्रतिशत तक टूट गए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कारोबारियों ने कहा वित्त मंत्री (Finance Ministry) निर्मला सीतारमण की शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक है, जिसमें बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और कारोबार बढ़ने की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक से पहले बैंकिंग शेयरों में तेजी आई.
अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के करार को अगले महीने तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. इससे वैश्विक बाजारों में तेजी रही. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे. वहीं चीन के शंघाई तथा जापान के निक्की में गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे.
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 71.36 प्रति डॉलर पर चल रहा था. ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.12 प्रति डॉलर पर था.
05:40 PM IST