नवरात्रि आने से पहले शेयर बाजार में तेज बढ़त, सेंसेक्स 421 अंक ऊपर
देश का शेयर बाजार बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को तेज बढ़त के साथ खुला. सुबह 11 बजे सेंसेक्स 421.10 अंक ऊपर 39,014.62 पर कारोबार कर रहा था.
Sensex सुबह 106.96 अंकों की बढ़त के बाद 38,700.48 पर खुला. (Dna)
Sensex सुबह 106.96 अंकों की बढ़त के बाद 38,700.48 पर खुला. (Dna)
देश का शेयर बाजार बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को तेज बढ़त के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 106.96 अंकों की बढ़त के बाद 38,700.48 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 29.65 अंकों की मजबूती के साथ 11,469.85 के स्तर पर खुला. सुबह 11 बजे सेंसेक्स 421.10 अंक ऊपर 39,014.62 पर कारोबार कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे 325.72 अंकों की मजबूती के साथ 38,919.24 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 109.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,549.50 पर कारोबार करते देखे गए.
बुधवार को सेंसेक्स 503.62 अंकों की गिरावट के साथ 38,593.52 पर और निफ्टी 148.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,440.20 पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BSE सेंसेक्स सुबह 9.94 अंकों की गिरावट के साथ 39,087.20 पर खुला था और 503.62 अंकों या 1.29 फीसदी गिरावट के साथ 38,593.52 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,087.20 के ऊपरी स्तर और 38,510.97 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 255.58 अंकों की गिरावट के साथ 14,225.12 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 204.43 अंकों की गिरावट के साथ 13,383.77 पर बंद हुआ.
11:06 AM IST