Share Market : बाजार में हफ्ते के अंतिम दिन खराब शुरुआत, सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का
देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 19.12 अंकों की गिरावट के साथ 36,412.55 पर और यह बढ़कर 600 अंक तक पहुंच गया.
निफ्टी भी 14.20 अंकों की कमजोरी के साथ 10,937.50 पर कारोबार करते देखा गया. (फाइल फोटो)
निफ्टी भी 14.20 अंकों की कमजोरी के साथ 10,937.50 पर कारोबार करते देखा गया. (फाइल फोटो)
देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 19.12 अंकों की गिरावट के साथ 36,412.55 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 14.20 अंकों की कमजोरी के साथ 10,937.50 पर कारोबार करते देखे गए. इसके बाद दोपहर 3 बजे के आसपास यह गिरावट बढ़कर 600 अंक के करीब पहुंच गई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.6 अंकों की मजबूती के साथ 36,449.27 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,944.25 पर खुला.
इससे पहले गुरुवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिवर्ज द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख देखने को मिला था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस बीच भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा है कि चालू वर्ष में वैश्विक पूंजी बाजार अस्थिरता का शिकार हैं और आने वाले समय में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान है. वहीं, चालू वित्त वर्ष में दिसम्बर मध्य तक भारतीय शेयर बाजार में 12 फीसदी का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है, जोकि प्रमुख विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे कम है.
गुरुवार को सेंसेक्स 52.66 अंकों की गिरावट के साथ 36,431.67 पर और निफ्टी 15.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,951.70 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 163.15 अंकों की गिरावट के साथ 36,321.18 पर खुला और 52.66 अंकों या 0.14 फीसदी गिरावट के साथ 36,431.67 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,475.52 के ऊपरी और 36,202.90 के निचले स्तर को छुआ था.
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (3.93 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.06 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.90 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.78 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.18 फीसदी), विप्रो (2.10 फीसदी), वेदांत (2.05 फीसदी), भारती एयरटेल (1.89 फीसदी) और मारुति (1.35 फीसदी).
एजेंसी इनपुट के साथ
03:05 PM IST