VIDEO: शेयर बाजार फिर धड़ाम, 341 अंक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ कारोबार
शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 340.78 अंक गिरकर 33,349.31 अंक पर बंद हुआ.
संवेदी सूचकांक गुरुवार को 344 अंक लुढ़क गया था. (फाइल फोटो)
संवेदी सूचकांक गुरुवार को 344 अंक लुढ़क गया था. (फाइल फोटो)
एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान एवं नवंबर के डिरेवेटिव सौदों की कमजोर शुरुआत के कारण शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 340.78 अंक गिरकर 33,349.31 अंक जबकि निफ्टी 94.90 अंक गिरकर 10,030 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार सुबह यह 297 अंक टूटकर खुला था. निफ्टी में भी गिरावट देखी गई और वह 10,100 अंक के नीचे खुला.
गुरुवार को 344 अंक लुढ़का था सेंसेक्स
बंबई शेयर बाजार का 30 अंकों का संवेदी सूचकांक गुरुवार को 344 अंक लुढ़क गया था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 297.40 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,392.69 अंक पर खुला. धातु, बिजली, रीयल्टी और बैंकेक्स की अगुवाई में सभी क्षेत्रों के शेयरों में 1.63 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 101.45 अंक यानी एक प्रतिशत टूटकर 10,023.45 पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बिकवाली भी रही बड़ी वजह
ब्रोकरों का कहना है कि नवंबर के वायदा एवं विकल्प खंड कारोबार की शुरुआत के बावजूद एशियाई बाजार के नकारात्मक संकेतों को देखते हुए निवेशकों ने बिकवाली की. इसके अलावा मारूति सुजुकी और कुछ अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजों के निराशाजनक रहने का असर भी बाजार में देखने को मिला. इसी बीच, गुरुवार के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक नेट आधार पर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 339.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 1,495.71 करोड़ रुपये मूल्य के विदेशी शेयर बेचे गए.
इन शेयरों में रही थी गिरावट
शुरुआती कारोबार में यस बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, वेदांता लिमिटेड, भारती एयरटेल, टीसीएस, कोल इंडिया, इंफोसिस, मारूति सुजुकी, कोटेक बैंक, आईटीसी लिमिटेड, एम एंड एम, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, विप्रो, ओएनजीसी, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, बजाज ऑटो, एलएंडटी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में छह प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली.
वॉल स्ट्रीट में फिर से रहा था उछाल
वहीं ठोस कॉरपोरेट कमाई के बाद वॉल स्ट्रीट में फिर से उछाल के बावजूद एशियाई बाजारों में जापान की अगुवाई में कमजोर रुझान देखने को मिले. एशियाई बाजारों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की में 1.39 प्रतिशत, शंघाई के कंपोजिट सूचकांक में 0.58 प्रतिशत, हांगकांग के हैंगसैंग में 1.46 और कोरियाई बाजार में 1.14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. वहीं अमेरिका का यूएस डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
05:01 PM IST