सुबह-सुबह: बाजारों के लिए कैसे हैं संकेत? टाटा मोटर्स की बड़ी जीत, आज से खुलेगा HONASA का IPO
दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ, खबरें जो सुर्खियों में हैं.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ, खबरें जो सुर्खियों में हैं. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट
आज शुरू होने वाली फेड की दो दिन की बैठक से पहले अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई. लगातार तीन दिन गिरने के बाद डाओ 5 महीने की सबसे बड़ी छलांग लगाकर 500 अंक उछला तो नैस्डैक 150 अंक दौड़ा है. GIFT निफ्टी 19230 के पास सपाट है तो डाओ फ्यूचर्स में सुस्ती दिखाई दी. निक्केई में भी 50 अंकों की नरमी आई. देखें Live: Stock Market LIVE: शेयर बाजार पकड़ेगा स्पीड या फिर लगेगा ब्रेक? जानिए कैसे हैं ग्लोबल संकेत
TRENDING NOW
2. बॉन्ड यील्ड
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की बढ़त के साथ 4.9 परसेंट पर तो डॉलर इंडेक्स करीब आधा परसेंट गिरकर 106 के पास आया है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल 3% फिसलकर 88 डॉलर के पास आया है और सोना 2000 डॉलर के ऊपर कायम तो चांदी एक परसेंट चढ़कर साढ़े तेईस डॉलर के पास पहुंची है.
4. Q2 Results
DLF और मैरिको के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे. TVS मोटर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा तो GMR एयरपोर्ट मुनाफे से घाटे में आ गई है. आज निफ्टी की तीन कंपनियां भारती एयरटेल, L&T और टाटा कंज्यूमर नतीजे जारी करेंगी. वायदा वाली 6 कंपनियों IOC, GAIL, JSPL, बिड़ला सॉफ्ट, मैक्स फाइनेंशियल और नवीन फ्लोरीन के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी. पढ़ें: दमदार नतीजों और पॉजिटिव खबर से इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल, तैयार कर लें शेयरों की लिस्ट
5. टाटा मोटर्स फोकस में
टाटा मोटर्स ने सिंगूर जमीन विवाद जीत लिया है. ट्रिब्यूनल ने पश्चिम बंगाल सरकार को 766 करोड़ रुपए पर ब्याज समेत करीब 1600 करोड़ रुपए चुकाने का आदेश दिया है. ऑटो कंपनी ने सोमवार को बताया कि एक मध्यस्थ न्यायाधिकरण (arbitral tribunal) ने पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (West Bengal Industrial Development Corp) को सिंगूर में कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग साइट पर हुए नुकसान के मुआवजे के रूप में 766 करोड़ रुपये देने के आदेश दिया है. पढ़ें: सिंगूर प्लांट मामले में Tata Motors को मिली बड़ी जीत, बंगाल सरकार को देना होगा 766 करोड़ रुपये का मुआवजा
6. IPO Update
आज से खुलेगा HONASA का IPO. प्राइस बैंड 308 से 324 रुपए रखा गया है. सेलो वर्ल्ड का IPO पहले दिन 38 परसेंट भरा है. अनिल सिंघवी की छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है.
08:11 AM IST