बजट हफ्ते की शानदार शुरुआत, बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 291.86 अंकों की तेजी के साथ 39,686.50 पर और निफ्टी 76.75 अंकों की तेजी के साथ 11,865.60 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स सुबह 149.09 अंकों की तेजी के साथ 39,543.73 पर खुला. (Pti)
सेंसेक्स सुबह 149.09 अंकों की तेजी के साथ 39,543.73 पर खुला. (Pti)
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 291.86 अंकों की तेजी के साथ 39,686.50 पर और निफ्टी 76.75 अंकों की तेजी के साथ 11,865.60 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 149.09 अंकों की तेजी के साथ 39,543.73 पर खुला और 291.86 अंकों या 0.74 फीसदी तेजी के साथ 39,686.50 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,764.82 के ऊपरी स्तर व 39,541.09 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 80.64 अंकों की तेजी के साथ 14,888.98 पर व स्मालकैप सूचकांक 43.28 अंकों की तेजी के साथ 14,282.61 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.05 अंकों की तेजी के साथ 11,839.90 पर खुला और 76.75 अंकों या 0.65 फीसदी तेजी के साथ 11,865.60 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,884.65 के ऊपरी व 11,830.80 के निचले स्तर को छुआ.
#AajKaBazaar | बजट हफ्ते की हुई शानदार शुरुआत, बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार। जानें किस शेयर और सेक्टर में दिखा दमखम। #Sensex #Nifty @AnilSinghviZEE @devganrajat9 pic.twitter.com/Nt5H5SQOuq
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 1, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (2.59 फीसदी), ऑटो (1.23 फीसदी), बिजली (1.10 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.09 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.69 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.28 फीसदी), दूरसंचार (0.08 फीसदी) व धातु (0.07 फीसदी) शामिल रहे.
05:59 PM IST