2008 की मंदी के बाद रिकवरी में इन शेयरों ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खतरे ने गुरुवार को शेयर बाजार में कोहराम मचा दिया. आज भारतीय शेयर बाजारों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
2008 में निफ्टी ने 6357 अंकों का हाई बनाया था और फिर लगातार 9 महीने गिरावट देखने को मिली थी.
2008 में निफ्टी ने 6357 अंकों का हाई बनाया था और फिर लगातार 9 महीने गिरावट देखने को मिली थी.
शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को आई ऐतिहासिक गिरावट को लेकर आम आदमी से लेकर निवेशक तक हैरान हैं. इस गिरावट को साल 2008 की आर्थिक मंदी से जोड़कर देखा जा रहा है.
2008 में निफ्टी ने 6357 अंकों का हाई बनाया था और फिर लगातार 9 महीने गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान निफ्टी में 2252 अंकों की गिरावट आई थी. इन 9 महीनों में बाजार 65 फीसदी तक गिरा था. बाजार में 168 दिनों का कंसॉलिडेशन देखने को मिला था. 168 दिनों की गिरावट के बाद बाजार ने फिर से उठाना शुरू किया था.
इन शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न
गिरावट के इस दौर के बाद जब बाजार सुधरना शुरू हुआ तो उस समय बजाज फाइनेंस ने 815 फीसदी का रिटर्न दिया था. इंडसइंड बैंक ने 590 फीसदी, यस बैंक ने 500 फीसदी का रिटर्न दिया था. टाटा मोटर्स ने 485 फीसदी, आयशर मोटर्स ने 373 और जेएसडब्ल्यू स्टील ने 421 फीसदी का रिटर्न दिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानिए 2008 की मंदी के दौरान तेज गिरावट के बाद रिकवरी में किन शेयरों ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न @AshishZBiz @AnilSinghvi_ #Nifty #Sensex pic.twitter.com/5bSMpMmzge
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 12, 2020
हालांकि बाजार की इस रैली में कुछ कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. इनमें भारती एयरटेल ने महज 5 फीसदी, पावर ग्रिड ने 6 फिसदी और एनटीपीसी ने केवल 7 फीसदी का ही रिटर्न दिया था. उस समय नेस्ले ने 14 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 फीसदी का ही रिटर्न दिया था.
ऐतिहासिक गिरावट
बता दें कोरोना वायरस (CoronaVirus) के खतरे ने गुरुवार को शेयर बाजार में कोहराम मचा दिया. आज भारतीय शेयर बाजारों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 3000 अंकों से ज्यादा टूटा है और निफ्टी ने 950 अंक की गिरावट के साथ 9600 के अहम स्तर को तोड़ दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इसके बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में 3160 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, निफ्टी में 950 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई है. बाजार में आई ऐतिहासिक गिरावट से निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
शेयर बाजार के BSE इंडेक्स सेंसेक्स में 3160 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 8.18% की बड़ी गिरावट के साथ 2,919.26 प्वाइंट गिरकर 32778.14 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 950 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली.
बाजार का पूरा हाल
- निफ़्टी 3 साल के नीचले स्तर के करीब बंद.
- सेंसेक्स 2.5 साल के नीचले स्तर पर.
- BSE का 11.5 लाख करोड़ का मार्केट कैप साफ हुआ.
- अंकों के लिहाज़ से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट.
- सारे इंडेक्स लाल निशान में बंद.
04:46 PM IST