शेयर बाजार पर विदेशी निवेशक हुए मेहरबान, सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा
एफएमसीजी, वाहन और बैंकिंग शेयरों में लाभ से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 160 अंक चढ़ गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर सबसे अधिक 3.14 प्रतिशत बढ़ा है (फोटो- IANS).
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर सबसे अधिक 3.14 प्रतिशत बढ़ा है (फोटो- IANS).
एफएमसीजी, वाहन और बैंकिंग शेयरों में लाभ से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 160 अंक चढ़ गया. वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले बाजार में तेजी का रुख रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 200 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 160.10 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,767.11 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.75 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 11,643.45 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर सबसे अधिक 3.14 प्रतिशत बढ़ा है. मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज आटो और पावर ग्रिड के शेयर 2.13 प्रतिशत तक चढ़ गए. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और ओएनजीसी में 1.71 प्रतिशत तक का नुकसान रहा.
जी बिजनेस की लाइव स्ट्रीमिंग देखें यहां :
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आईटी कंपनी इन्फोसिस का शेयर 0.63 प्रतिशत लाभ में रहा. टीसीएस में 0.26 प्रतिशत की गिरावट आई. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशकों की निगाह कंपनियों के तिमाही नतीजों के सीजन पर है, ऐसे में रुपये में कमजोरी के बावजूद बाजार का रुख सकारात्मक रहा. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 476.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 16.58 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
05:08 PM IST