Share Market Outlook: जानिए इस हफ्ते क्या रहेगा शेयर बाजार का हाल, किन 5 फैक्टर्स का दिखेगा असर?
Share Market Outlook: टेक्निकल आधार पर और बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है. ट्रेडर्स को गिरावट पर खरीद की सलाह होगी. बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स और एनर्जी में तेजी देखी जा सकती है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व और RBI MPC फैसलों का असर दिखेगा.
Share Market Outlook: बीते हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर 1.10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 59959 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 17786 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 40990 के स्तर पर बंद हुआ. बीते हफ्ते फॉरन इन्वेस्टर्स की वापसी हुई और FIIs ने 3986 करोड़ की खरीदारी की. DII ने इस महीने अब तक 10387 करोड़ की खरीदारी की है. कंपनियों के नतीजे से बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है.
निफ्टी के लिए 18000 का स्तर महत्वपूर्ण
IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि टेक्निकल आधार पर निफ्टी के लिए 18000 के स्तर पर मजबूत अवरोध है. अगर यह इसके ऊपर जाता है तो फिर निफ्टी 19000 के सफर पर निकलेगा. इस सफर के दौरान 18300 और 18700 का स्तर महत्वपूर्ण होगा. सेंसेक्स के लिए 60700 के स्तर पर मजबूत अवरोध है. अगर यह इसके पार पहुंचता है तो फिर सेंसेक्स 61300 से गुजरते हुए 62000 की तरफ आगे बढ़ेगा. टेक्निकल आधार पर बाजार में तेजी की पूरी संभावना है.
ऑटो, मेटल्स और एनर्जी में तेजी की उम्मीद
एक्सपर्ट ने ट्रेडर्स को गिरावट पर खरीद की सलाह दी है. बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स और एनर्जी में तेजी देखी जा सकती है. स्टॉक्स की बात करें तो ट्रेडर्स एनटीपीसी, रिलायंस, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड और हिंडाल्को जैसी कंपनियों पर नजर बनाकर रख सकते हैं.
FOMC और RBI MPC बैठक का फैसला होगा अहम
TRENDING NOW
बाजार पर रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक, कंपनियों के तिमाही नतीजे, 2 नवंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला जैसे घटनाक्रमों का असर होगा. इसके अलावा वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े तथा वृहद आर्थिक आंकड़े भी बाजार की दिशा तय करेंगे. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए PMI इंडेक्स मंगलवार को जारी किया जाएगा. सर्विस सेक्टर के आंकड़े गुरुवार को आएंगे.
महंगाई पर रिजर्व बैंक को सौंपनी होगी रिपोर्ट
मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की विशेष बैठक तीन नवंबर को होगी. रिजर्व बैंक महंगाई को छह फीसदी से नीचे रखने के लक्ष्य में क्यों विफल रहा है, बैठक में इसपर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जनवरी से लगातार तीन तिमाहियों से महंगाई छह फीसदी से ऊपर रही है. ऐसे में रिजर्व बैंक को सरकार को रिपोर्ट सौंपकर इसकी वजह बतानी है.
01:09 PM IST