Share Market पर रहा कोरोना का कहर, आर्थिक प्रोत्साहन के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी मामूली टूटे
Share Market:बीएसई मिडकैप सूचकांक 603.52 अंकों यानी 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 10,537.86 पर जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 616.12 अंकों यानी 6.09 फीसदी की गिरावट के साथ 9,497.24 पर बंद हुआ.
वित्तमत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपए के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की. (रॉयटर्स)
वित्तमत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपए के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की. (रॉयटर्स)
Share Market: कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा राहत के उपाय करने और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से आर्थिक प्रोत्साहन देने के बावजूद देश के शेयर बाजार (Share Market) पर इस सप्ताह महामारी के प्रकोप का साया बना रहा. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, हालांकि सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) पिछले सप्ताह के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 100.37 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 29,815.59 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 85.20 अंकों यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 8,660.25 पर बंद हुआ.
बीएसई मिडकैप सूचकांक 603.52 अंकों यानी 5.42 फीसदी की गिरावट के साथ 10,537.86 पर जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 616.12 अंकों यानी 6.09 फीसदी की गिरावट के साथ 9,497.24 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुनियाभर में कोरोना के कहर से वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मचे कोहराम के बीच सेंसेक्स पिछले सत्र से 3,934.72 अंकों यानी 13.15 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 25,981.24 पर बंद हुआ और निफ्टी 1,135.20 अंकों यानी 12.98 फीसदी की गिरावट के साथ 7,610.25 पर बंद हुआ.
हालांकि मंगलवार को बाजार में जोरदारी रिकवरी आई और सेंसेक्स 692.79 अंकों यानी 2.67 फीसदी की तेजी के साथ 26,674.03 पर बंद हुआ और निफ्टी 190.80 अंकों यानी 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 7,801.05 पर बंद हुआ.
तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,861.75 अंकों यानी 6.98 फीसदी की तेजी के साथ 28,535.78 पर बंद हुआ. निफ्टी पिछले सत्र से 516.80 अंकों यानी 6.62 फीसदी की तेजी के साथ 8,317.85 पर बंद हुआ.
लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही और गुरुवार को सेंसेक्स 1,410.99 यानी 4.94 फीसदी के जबरदस्त उछाल के साथ 29,946.77 पर जबकि निफ्टी 323.60 अंकों यानी 3.89 फीसदी की तेजी के साथ 8,641.45 पर बंद हुआ.
हालांकि सप्ताह के आखिरी सत्र में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती करने के बावजूद बाजार को प्रोत्साहन नहीं मिला क्योंकि आरबीआई ने कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका जताई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कोरोनावायरस के प्रकोप की रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात 12 बजे से देश में पूर्ण लॉकडाउन का एलान करते हुए देशवासियों को अगले 21 दिनों तक घरों से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया. लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक गतिविधियों पर पड़ने वाले असर से लोगों को निजात दिलाने के मकसद से गुरुवार को वित्तमत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपए के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की.
08:51 AM IST