लोगों को पसंद आ रहा शेयर बाजार! जुलाई-सितंबर तिमाही में 48 लाख डीमैट अकाउंट खुले, जानिए डीटेल
Demat Accounts Open: जुलाई से सितंबर तक की तिमाही के दौरान शेयर बाजार में लाखों लोगों ने कदम रखा और डीमैट अकाउंट खोले. यहां इसकी डीटेल जानिए।
Demat Accounts Open: देश में लगातार निवेशकों की संख्या बढ़ रही है और इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कितने ज्यादा डिमैट अकाउंट खुले हैं. जुलाई से लेकर सितंबर तिमाही के बीच 48 लाख लोगों ने डीमैट अकाउंट खोले हैं. एशिया की पहली और एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी CDSL ने इस बात की जानकारी दी है. इसके अलावा अगस्त 2022 में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया (CDSL) 7 करोड़ डीमैट खाते वाली पहली डिपॉजिटरी बन गई है. बता दें कि पिछले हफ्ते सेंट्रल डिपॉजिटरी ने 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई छमाही के अपने फाइनेंशियल नतीजों का ऐलान किया था. तिमाही नतीजों के मुताबिक कंपनी ने जानकारी दी कि साल दर साल CDSL की कुल आय 7 फीसदी से बढ़कर 316 करोड़ रुपए हो गई. हालांकि नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई.
CDSL के तिमाही नतीजे कैसे रहे?
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान सीडीएसएल की कुल आय पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 3 फीसदी से बढ़कर 170 करोड़ रुपए हो गई थी. जबकि नेट प्रॉफिट 7 फीसदी घटकर 80 करोड़ रुपए रहा था. बता दें कि देश में निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स का लेखा-जोखा सीडीएसएल ही करती है.
क्या करती है CDSL?
CDSL एकमात्र लिस्टेड डिपॉजिटरी है, जो निवेशक के शेयर, बॉन्ड, डिबेंचर्स और सिक्योरिटीज को कागज में ना रखकर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रखती है. ये डिपॉजिटरी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के लिए काम करती है. इसका मुख्यालय मुंबई में है और इसे शेयरों का बैंक भी कहा जाता है.
CDSL और इसकी सब्सिडियरी देती हैं ये सर्विस
TRENDING NOW
CDSL वेंचर्स लिमिटेड
ये सीडीएसएल के स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है और देश की पहली और सबसे बड़ी केवाईसी रजिस्ट्रेशन (KYC registration) की एजेंसी है. ये कंपनी AMFI के साथ मिलकर म्यूचुअल फंड्स के लिए KRA (KYC Registration Agency) सिस्टम को डिजाइन और लागू करती है.
CDSL इंश्योरेंस रिपॉजिटरी लिमिटेड
CDSL IR को देश की इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है, जिसकी मदद से ये कंपनी गाइडलाइंस के तहत इंश्योरेंस रिपॉजिटरी की तरह काम करती है.
CDSL कमोडिटी रिपॉजिटरी लिमिटेड
इस सुविधा के तहत किसान, फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन और मैन्यूफैक्चर्स को डीमैट अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीद को रखने की इजाजत देता है. इस रसीद के बदले में कोई भी कमोडिटी को जमा किया जा सकता है.
08:55 AM IST