IDBI Bank और टाटा पावर सहित ये 20 स्टॉक आज दिलाएंगे मोटा रिटर्न, अपनाएं ये स्ट्रैटेजी
Stock Market: इंट्राडे ट्रेडिंग में आज जी बिजनेस रिसर्च टीम के मुताबिक, आज अशोक लेलैंड ( को बेचने की सलाह है. इसके रिजल्ट बेहद कमजोर हैं. मुनाफा 93 प्रतिशत घटा है. इसके लिए इसके ठीक उलट टाटा पावर के लिए खरीदने की सलाह है.
त्रिवेणी इंजीनियरिंग और एचडीएफसी बैंक के लिए भी पॉजिटिव खबर है. (रॉयटर्स)
त्रिवेणी इंजीनियरिंग और एचडीएफसी बैंक के लिए भी पॉजिटिव खबर है. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज कई ऐसे शेयर हैं जिनको लेकर निवेशकों को आज खास स्ट्रैटेजी अपनानी जरूरी है. इंट्राडे ट्रेडिंग में आज जी बिजनेस रिसर्च टीम के मुताबिक, आज अशोक लेलैंड ( को बेचने की सलाह है. इसके रिजल्ट बेहद कमजोर हैं. मुनाफा 93 प्रतिशत घटा है. इसके लिए इसके ठीक उलट टाटा पावर के लिए खरीदने की सलाह है. कंपनी के मुनाफे में काफी सुधार आया है. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा के नतीजे कमजोर आए हैं. इसके लिए बेचने की सलाह है. मदरसन सुमी के लिए भी नंबर आज कमजोर देखने को मिल सकते हैं. अरविंदो फार्मा के लिए भी बिकवाली की सलाह है.
अपनाएं ये स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
केसोराम इंडस्ट्रीज के लिए खरीदारी की सलाह है. दरअसल, एनसीएलटी कोलकाता से इनको टायर बिजनेस के डीमर्जर को लेकर मंजूरी मिल गई है. यह एक पॉजिटिव खबर है. यूपीएल के लिए निगेटिव खबर है. इनको 31 मिनियन डॉलर के पेटेंट के एक केस में इनको पेमेंट करना होगा.
#FastMoney | जानिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल। @KushalGupta44 @AshishZBiz @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/5FyRaIFrw7
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 11, 2019
साथ ही मारुति सुजुकी में प्रॉडक्शन कट के चलते इसमें बिकवाली की सलाह है. पीरामल इंटरप्राइजेज के लिए इक्रा ने रेटिंग डाउनग्रेड की है तो यहां पर बिकवाली का दबाव बन सकता है. केईआई इंडस्ट्रीज के आज नंबर आने वाले हैं. यह पॉजिटिव लग रहे हैं. कंपनी के प्रॉफिट में 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है. इसको खरीद कर चलें.
ये शेयर भी खरीद कर चलें
जेके लक्ष्मी सीमेंट का स्टॉक 1230 रुपये तक जा सकता है. अमारा राजा एक पिटा हुआ स्टॉक है, लेकिन अब कंपनी ने नजीते अच्छे पेश किए हैं तो शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. नारायण रुद्रालय का शेयर भी 300 रुपये तक जा सकता है. आईडीबीआई बैंक एसेट क्वालिटी में काफी सुधार है. 35 रुपये के टारगेट के लिए इसमें लॉन्ग पॉजिशन ले सकते हैं.
केईसी इंटरनेशनल के नतीजे भी अच्छे देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा करुर वैश्य बैंक और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लिए यहां पर ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है. डीएलएफ के स्टॉक में भी आज बढ़िया मूवमेंट देखने को मिल सकता है. इसके अलावा त्रिवेणी इंजीनियरिंग और एचडीएफसी बैंक के लिए भी पॉजिटिव खबर है.
10:24 AM IST