शेयर बाजार में Coronavirus का कोहराम, सेंसेक्स-निफ्टी में रही भारी गिरावट
Share Market: बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 720.67 अंकों यानी 1.88 फीसदी लुढ़ककर 37,576.62 पर बंद हुआ, जोकि सेंसेक्स का 7 अक्टूबर, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है.
बीएसई (BSE) के सेकेंडरी सूचकांकों में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. (रॉयटर्स)
बीएसई (BSE) के सेकेंडरी सूचकांकों में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. (रॉयटर्स)
Share Market: कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के चलते वैश्विक बाजार में छाई सुस्ती और यस बैंक में तरलता के अभाव से पैदा हुए संकट के कारण इस सप्ताह के आखिरी सत्र में घरेलू शेयर बाजार (Domestic stock market) में बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बीते सप्ताह के मुकाबले तकरीबन दो फीसदी की गिरावट रही. वहीं, बीएसई (BSE) के सेकेंडरी सूचकांकों में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तीसरे सप्ताह कमजोर कारोबारी रुझानों के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक लुढ़के.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 720.67 अंकों यानी 1.88 फीसदी लुढ़ककर 37,576.62 पर बंद हुआ, जोकि सेंसेक्स का 7 अक्टूबर, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले 211.30 अंकों यानी 1.90 फीसदी लुढ़ककर 10,989.45 पर ठहरा. बता दें कि बीते सत्र में निफ्टी 19 सितंबर, 2019 के बाद के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ.
बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 372.53 अंकों यानी 2.55 फीसदी फिसलकर 14,227.49 पर ठहरा, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 379.23 अंकों यानी 2.77 फीसदी लुढ़ककर 13,329.78 पर बंद हुआ. वैश्विक बाजार को कोरोनावायरस के डंक से निजात दिलाने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती भी बेअसर रही. देश में कोरोनावायरस के मामले पाए जाने और यस बैंक में तरलता का संकट गहराने के कारण दलाल स्ट्रीट पर इस हफ्ते मायूसी का माहौल बना रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सप्ताह के आरंभिक सत्र में सोमवार को पिछले सत्र से सेंसेक्स 153.27 अंकों की गिरावट के साथ 38,144.02 पर बंद हुआ और निफ्टी 69 अंकों की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ. हालांकि, दूसरे सत्र में मंगलवार को लगातार सात सत्रों की गिरावट थमी और सेंसेक्स पिछले सत्र से 479.68 अंकों यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 38,623.70 पर बंद हुआ और निफ्टी 170.55 अंकों यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 11,303.30 पर बंद हुआ.
यह तेजी फिर आगे जारी नहीं रही और सेंसेक्स बुधवार को फिर पिछले सत्र से 214.22 अंकों की गिरावट के साथ 38,409.48 पर, जबकि निफ्टी 49.10 अंक फिसलकर 11,254.20 पर बंद हुआ. हालांकि, गुरुवार को फिर कारोबारी रुझान में थोड़ा सुधार हुआ और सेंसेक्स पिछले सत्र से 61.13 अंकों की बढ़त के साथ 38,470.61 पर, जबकि निफ्टी 18 अंक चढ़कर 11,269 पर बंद हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम रहा, क्योंकि एक तो कोरोना का कहर और दूसरा यस बैंक का संकट दोनों के कारण निवेशकों में निराशा देखने को मिली, जिससे बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स पिछले सत्र से 893.99 अंकों यानी 2.32 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 37,576.62 पर बंद हुआ और निफ्टी 289.45 अंक यानी 2.57 फीसदी लुढ़ककर 10,979.55 पर ठहरा.
07:22 PM IST