SGX निफ्टी की आज से GIFT Nifty के नाम से शुरुआत, और भी बड़े बदलाव; जानें GIFT City की अहमियत
आज से बाजार में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. भारतीय बाजार खुलने से पहले निवेशक जिस SGX Nifty पर नजर रखते थे उसका नाम बदल गया है. अब इसका नाम GIFT NIFTY कर दिया गया है.
आज से बाजार में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. भारतीय बाजार (Indian Stock Market) खुलने से पहले निवेशक जिस SGX Nifty पर नजर रखते थे उसका नाम बदल गया है. अब इसका नाम GIFT NIFTY कर दिया गया है. नए नाम के साथ खुले इंडेक्स के जुलाई कॉन्ट्रैक्ट्स की शुरुआत 19385 स्तर पर हुई. यह फिलहाल 19305 के पास पहुंच गया है. खास बात यह है कि शुरुआत ट्रेडिंग के करीब 5 मिनट में ही 400 ऑर्डर आए. बता दें कि GIFT Nifty में आज सुबह 6:30 बजे से ट्रेडिंग की शुरुआत हुई.
SGX NIFTY हुआ GIFT NIFTY
- आज से SGX निफ्टी के बदले GIFT NIFTY नाम हुआ
- 6:30 AM से ट्रेडिंग हुई शुरू
- 3:40 PM पर होगी पहले सेशन की क्लोजिंग
- दूसरा ट्रेडिंग सेशन 4:40 PM से 02:45 AM तक रहेगा
- सभी सौदे, सेटलमेंट और डॉलर डिनॉमिनेशन वाले सौदे GIFT सिटी से होंगे
- 30 जून के बाद ओपन पोजीशन GIFT सिटी में स्विच होगी
- IFSCA की निगरानी में GIFT निफ्टी में ट्रेडिंग होगी
- GIFT निफ्टी के साथ GIFT निफ्टी बैंक भी होगा
- GIFT निफ्टी IT, GIFT निफ्टी फाइनेंशियल भी होंगे शामिल
- करीब 21 घंटे GIFT निफ्टी की ट्रेडिंग होगी
#FirstOnZeeBusiness
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 3, 2023
-सिंगापुर वाले निफ्टी की घर वापसी
-आज से #GiftNifty की ट्रेडिंग शुरू
-6:30 AM से ट्रेडिंग हुई शुरू
देखिए @NSEIndia के MD & CEO आशीष चौहान और GIFT CITY के MD & CEO वी बाला से बातचीत@BSEIndia @ashishchauhan @BrajeshKMZee @Neha_1007 pic.twitter.com/gsZQAzqbjz
GIFT सिटी की अहमियत
- भारत का ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर बनकर उभर रहा है
- GIFT सिटी SEZ इसलिए ट्रेडिंग पर कई रियायतें
- STT, CTT, DDT, कैपिटल गेन्स टैक्स से राहत होगी
- केवल विदेशी और नॉन रेजिडेंट लोग ही ट्रेडिंग कर सकेंगे
- कई भारतीय ब्रोकर्स, बैंक बीमा, कंपनियों ने ऑफिस खोला
- विदेशी बाजार की तरह की सुविधाएं, सहूलियतें मुहैया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:40 AM IST