शेयर बाजारों में रौनक लौटी, सेंसेक्स 83 अंक ऊपर बंद हुआ
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82.79 अंकों की तेजी के साथ 36,563.88 और निफ्टी 23.05 अंकों की तेजी के साथ 10,840.65 पर बंद हुआ.
36,563.88 अंक पर बंद हुआ Sensex. (Dna)
36,563.88 अंक पर बंद हुआ Sensex. (Dna)
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82.79 अंकों की तेजी के साथ 36,563.88 और निफ्टी 23.05 अंकों की तेजी के साथ 10,840.65 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 140.29 अंकों की तेजी के साथ 36,621.38 पर खुला और 82.79 अंकों या 0.23 फीसदी तेजी के साथ 36,563.88 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,712.99 के ऊपरी स्तर और 36,465.92 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 52.44 अंकों की तेजी के साथ 13,439.30 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 38.87 अंकों की तेजी के साथ 12,894.23 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.2 अंकों की तेजी के साथ 10,872.80 पर खुला और 23.05 अंकों या 0.21 फीसदी तेजी के साथ 10,840.65 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,885.15 के ऊपरी और 10,804.85 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (1.54 फीसदी), धातु (1.34 फीसदी), तेल और गैस (1.10 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.89 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - दूरसंचार (0.43 फीसदी) और वाहन (0.10 फीसदी) शामिल रहे.
05:17 PM IST